Vinesh Letter to Sport department: हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकी रेसलर विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता की तरह सम्मान देने के लिए तीन विकल्प दिए थे. सीएम ने कहा था कि विनेश 4 करोड़ रुपये कैश, डिप्टी डायरेक्टर स्तर की सरकारी नौकरी या एचएसबीपी में प्लॉट में से कोई एक चीज बतौर सम्मान ले सकती हैं. इन्हीं तीन ऑप्शन में विनेश फोगाट ने 4 करोड़ रुपये कैश अवार्ड को चुना है. उन्होंने ये जानकारी पत्र लिखकर खेल विभाग को दी है.
दरअसल पेरिस ओलंपिक में अपने ज्यादा वजन की वजह से विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. इसके बाद हरियाणा समेत पूरे देश में रेसलर को सम्मनित करने की सरकार से मांग कर दी गई थी. बाद में विनेश ने जुलाना सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता. विधानसभा सत्र के दौरान जुलाना विधायक विनेश ने कहा था कि सरकार की घोषणा के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार नहीं मिला है. जब हरियाणा सरकार ने उन्हें अवार्ड के तौर पर तीन ऑप्शन में से एक को चुनने का ऑफर दिया तो रेसलर योगेश्वर दत्त ने विनेश पर तंज कसा था.
दरअसल चुनाव के दौरान विनेश ने कहा था कि अगर सरकार मुझे सरकार सम्मान राशि देगी तो मैं उसके मुंह पर मार दूंगी. इस पर योगेश्वर दत्त ने कहा था अंहकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं. वहीं विनेश के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने कहा था कि भूपेंद्र हुड्डा के मोह में जो अपने गुरु का मान-सम्मान नहीं कर सकती, उससे हरियाणा सरकार क्या उम्मीद कर सकती है.
7 अगस्त 2024 को सीएम ने एक्स पोस्ट के जरिये कहा था कि विनेश फोगाट भारत का गौरव हैं हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा से ओलंपिक के मंच पर भारत का मान बढ़ाया था. हमें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि आप सभी बाधाओं को पार कर भारत का नाम रोशन करती रहेंगी.
अभी न मिस करें! DDA की हाउसिंग स्कीम में 25% की छूट, सिर्फ 30 अप्रैल तक