trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02766733
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Virendra Sachdeva: नई बोतल में पुरानी शराब... AAP के छात्रसंघ लॉन्च पर सचदेवा का तंज

Virendra Sachdeva: बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि जिस सरकार को जनता शराब नीति के कारण याद रखती है. वही अब युवाओं के भविष्य की बात कर रही है. उनके मुताबिक AAP का यह कदम 'नई बोतल में पुरानी शराब' जैसा है- एक पुरानी रणनीति जिसे नया चेहरा देकर दोहराया जा रहा है.

Advertisement
Virendra Sachdeva: नई बोतल में पुरानी शराब... AAP के छात्रसंघ लॉन्च पर सचदेवा का तंज
Virendra Sachdeva: नई बोतल में पुरानी शराब... AAP के छात्रसंघ लॉन्च पर सचदेवा का तंज
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 21, 2025, 06:59 AM IST
Share

नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है. इस बार मुद्दा शिक्षा और छात्रों का है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था सिर्फ दिखावे की है असल में हालात बहुत खराब हैं.

छात्रों को जानबूझकर फेल किया गया
सचदेवा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने 9वीं और 11वीं कक्षा के हजारों छात्रों को जानबूझकर फेल किया. ताकि 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट अच्छे दिखाए जा सकें. उनका कहना है कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के 90% सरकारी स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई नहीं होती और 75% से ज्यादा स्कूलों में कॉमर्स विषय उपलब्ध ही नहीं है.

छात्रसंघ के री-लॉन्च पर तंज
हाल ही में आम आदमी पार्टी ने अपने छात्रसंघ (AAP Students Wing) का दोबारा लॉन्च किया है. इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये वही सरकार है जिसकी पहचान 'शराब नीति' के लिए होती है और अब वही छात्रसंघ की बात कर रही है. उन्होंने इसे 'नई बोतल में पुरानी शराब' करार दिया. सचदेवा ने कहा कि 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद AAP दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) में एक भी सीट नहीं जीत सकी और अब जब वो सत्ता से बाहर हो रही है, तो छात्र राजनीति की बात करना हास्यास्पद है.

बीजेपी ने बताया सियासी हथकंडा
बीजेपी का मानना है कि छात्रसंघ का री-लॉन्च एक सियासी चाल है जिसका मकसद युवाओं को भ्रमित करना है. सचदेवा ने कहा कि अगर केजरीवाल वाकई शिक्षा को लेकर गंभीर होते तो हर स्कूल में सभी विषयों की पढ़ाई होती और बच्चों को फेल करने की जगह उन्हें आगे बढ़ाया जाता.

जुबानी जंग तेज होने के आसार
फिलहाल आम आदमी पार्टी की ओर से इस आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दिल्ली की राजनीति में यह बयानबाजी आने वाले दिनों में और तीखी हो सकती है. दोनों दल अब शिक्षा और युवाओं को लेकर आमने-सामने हैं. अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता और युवा छात्र किसकी बात पर भरोसा करते हैं और किसके साथ खड़े होते हैं.

ये भी पढ़िए- दिल्ली में बरस सकते हैं बदरा, फरीदाबाद- गुरुग्राम में हीटवेव, जानें नोएडा का हाल

Read More
{}{}