trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02777478
Home >>Delhi-NCR-Haryana

दिल्ली में 'आप' की हालत बिगड़ी, सचदेवा बोले - जनता को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल

Virendra Sachdeva: सचदेवा ने कहा है कि यमुना सफाई के नाम पर 8000 करोड़ का घोटाला करने वाली केजरीवाल सरकार के नेता पहले उपराज्यपाल और अब स्वंय मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता के यमुना सफाई संकल्प 100 दिन की कार्य प्रगति देखकर स्तब्ध है.

Advertisement
दिल्ली में 'आप' की हालत बिगड़ी, सचदेवा बोले - जनता को गुमराह कर रही है सरकार
दिल्ली में 'आप' की हालत बिगड़ी, सचदेवा बोले - जनता को गुमराह कर रही है सरकार
Zee News Desk|Updated: May 29, 2025, 08:56 AM IST
Share

Virendra Sachdewa Statements: दिल्ली की सियासत में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. आम आदमी पार्टी (आप) जहां एक ओर नगर निगम में अपना दल टूटने से परेशान है. वहीं दूसरी ओर उसके विधायक दल में भी बगावत की खबरें सामने आ रही हैं. इसे लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर तीखा हमला बोला है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'आप' अब पूरी तरह से राजनीतिक रूप से बौखला चुकी है. पहले सत्ता हाथ से जाने का डर था, अब पार्टी के अंदरूनी झगड़ों ने उसे पूरी तरह हिला दिया है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब 'आप' के नेता रोजाना बिजली-पानी की कमी जैसे मुद्दों पर झूठे बयान दे रहे हैं ताकि खुद को मीडिया और जनता की नजर में प्रासंगिक बनाए रख सकें. उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली की जनता अब भाजपा सरकार के कामकाज से प्रभावित है. केंद्र की भाजपा सरकार ने हर मुद्दे पर गंभीरता से काम किया है, खासकर यमुना सफाई और गर्मियों में पानी की सप्लाई को लेकर. सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने यमुना सफाई के नाम पर 8000 करोड़ रुपये का घोटाला किया और 10 साल तक जरूरी 26 एसटीपी लगाने में कोई कदम नहीं उठाया.

वहीं, भाजपा ने न केवल योजना बनाई बल्कि बजट भी पास कर दिया और अब छोटे-छोटे हिस्सों में यमुना की सफाई का काम तेजी से हो रहा है. उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की देखरेख में 100 दिन में सफाई का जो काम हुआ है, उसे देखकर केजरीवाल सरकार हैरान है. वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि दिल्ली में इस समय न तो बिजली की बड़ी समस्या है और न ही पानी की, क्योंकि भाजपा सरकार ने समय रहते 'समर एक्शन प्लान' बनाकर तैयारियां की थीं. इससे पहले गर्मियों में जो जल संकट होता था, वह अब काफी हद तक कम हो गया है. सुंदर नगरी के स्कूल को लेकर भी उन्होंने कहा कि 'आप' नेता आतिशी ने आधी-अधूरी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था, जहां न बिजली थी न पानी. अब भाजपा सरकार उस अधूरे काम को पूरा करा रही है और जल्द ही स्कूल चालू होगा.

इनपुट- हेमंग बरुआ

ये भी पढ़िए- पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह को मिला पद्मश्री, जानें इनके संघर्ष की कहानी

Read More
{}{}