trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02780272
Home >>Delhi-NCR-Haryana

वीरेन्द्र सचदेवा ने आप पर कसा तंज, कहा- 11 साल के प्रचार के बाद दिल्ली को मिली असली काम करने वाली सरकार

Delhi BJP President Virendra Sachdeva: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप नेताओं में हिम्मत है तो अपने कुशासन से जुड़े मेरे 5 सवालों का जवाब दें. फिर भाजपा से हजार सवाल पूछे हमारी सरकार संवाद के लिए हमेशा तैयार है. साथ ही कहा कि रेखा गुप्ता सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आज दिल्ली में लोगों को एक संवेदनशील सरकार होने का एहसास है. जबकि विगत 11 साल सरकार केवल प्रचार में नजर आती थी.

Advertisement
वीरेन्द्र सचदेवा ने आप पर कसा तंज, कहा- 11 साल के बाद दिल्ली को मिली एक संवेदनशील सरकार
वीरेन्द्र सचदेवा ने आप पर कसा तंज, कहा- 11 साल के बाद दिल्ली को मिली एक संवेदनशील सरकार
Zee News Desk|Updated: May 31, 2025, 07:25 AM IST
Share

Virendra Sarchadeva News: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार को 100 दिन सफलतापूर्वक पूरे करने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आज दिल्लीवासियों को एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार का एहसास हो रहा है. जो लोगों की बात सुनती है, जमीन पर काम करती है. जबकि पिछले 11 वर्षों में सरकार केवल प्रचार और दिखावे तक ही सीमित थी.

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अब 100 दिन की भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें अपने 11 साल के कुशासन का जवाब देना चाहिए. उन्होंने 'आप' सरकार से 5 बड़े सवाल पूछे जो दिल्ली के आम नागरिकों से सीधे जुड़े हैं. पहला सवाल 2024-25 के बजट में महिला पेंशन की घोषणा की गई थी, लेकिन सालभर बाद भी उसे लागू क्यों नहीं किया गया. पंजाब में भी ऐसी ही घोषणा 2022 में की गई थी, लेकिन आज तक कोई लाभ नहीं मिला. दूसरा सवाल आप सरकार ने हजारों युवाओं को बिना प्रशासनिक मंजूरी के बस मार्शल और अन्य पदों पर कांट्रैक्ट पर रखा और बाद में खुद ही उन्हें बर्खास्त कर दिया. क्या यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं है. तीसरा सवाल भाजपा सरकार ने महज दो महीने में दिल्ली एजुकेशन एक्ट बनाकर निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने का काम शुरू कर दिया है, तो फिर 'आप' सरकार 11 साल में ऐसा क्यों नहीं कर सकी.

सचदेवा ने आप से चौथा सवाल करते हुए पूछा कि नरेला और बवाना में गरीबों के लिए हजारों मकान बने थे, लेकिन 'आप' सरकार ने उन्हें गरीबों को आवंटित नहीं किया. क्या ये मकान सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए बनाए गए थे. पांचवां सवाल 'आप' बताएं कि भाजपा सरकार ने कौन सी जनकल्याण योजना बंद की है? दिल्ली में बिजली-पानी की सब्सिडी, महिला फ्री बस यात्रा जैसी सारी योजनाएं आज भी जारी हैं. सचदेवा ने कहा कि अगर 'आप' नेताओं में सच बोलने की हिम्मत है, तो मेरे इन 5 सवालों का जवाब दें. भाजपा सरकार संवाद और जनसेवा के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन झूठ और प्रचार की राजनीति अब दिल्ली नहीं सहेगी.

इनपुट- हेमंग बरुआ

ये भी पढ़िए- सपनों का घर अब हकीकत के करीब, NCR में GDA की नई स्कीम से मिलेगा प्लॉट

 

Read More
{}{}