trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02691957
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Humayun Tomb: हुमायूं का मकबरा चर्चा में क्यों? क्या फिर गरमाएगा ऐतिहासिक स्थलों का मुद्दा

Vishwa Hindu Parishad: वीएचपी के दिल्ली प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में यह दौरा किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरे को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली के ऐतिहासिक पहलुओं का अध्ययन कर रहे हैं.  

Advertisement
Humayun Tomb: हुमायूं का मकबरा चर्चा में क्यों? क्या फिर गरमाएगा ऐतिहासिक स्थलों का मुद्दा
Humayun Tomb: हुमायूं का मकबरा चर्चा में क्यों? क्या फिर गरमाएगा ऐतिहासिक स्थलों का मुद्दा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 24, 2025, 09:32 AM IST
Share

Delhi Humayun Tomb: दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों में से एक हुमायूं का मकबरा इन दिनों फिर से चर्चा में है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में इस धरोहर स्थल का दौरा किया, जिसे ऐतिहासिक अध्ययन का हिस्सा बताया जा रहा है. हालांकि, यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह भी किसी बड़े विवाद की आहट है.

VHP का मकसद ऐतिहासिक अध्ययन या कुछ और?
VHP के दिल्ली प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि संगठन दिल्ली के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए विभिन्न स्थलों का अध्ययन कर रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस दौरे को किसी विवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. संगठन का कहना है कि इस अध्ययन का उद्देश्य ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर करना और इन स्थलों के महत्व को बेहतर ढंग से समझना है. गुप्ता ने आगे बताया कि दिल्ली के अन्य ऐतिहासिक स्थलों, जैसे सफदरजंग के मकबरे का भी जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा. यह अध्ययन व्यापक शोध का हिस्सा है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.

क्या इतिहास में दबी कोई नई कहानी सामने आएगी?
हुमायूं का मकबरा 16वीं शताब्दी में मुगल सम्राट हुमायूं की याद में बनवाया गया था. इसे हुमायूं की पत्नी हमीदा बानो बेगम ने बनवाया और यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में भी सूचीबद्ध है. यह मकबरा मुगल वास्तुकला की एक अनूठी मिसाल माना जाता है, जिसका प्रभाव बाद की कई इमारतों, विशेष रूप से ताजमहल पर भी देखा जा सकता है. हालांकि, जब भी किसी ऐतिहासिक स्थल का इस तरह से अध्ययन किया जाता है, तो नए दावे और इतिहास की पुनर्व्याख्या की संभावनाएं जन्म लेती हैं. इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब किसी ऐतिहासिक इमारत की पृष्ठभूमि को लेकर बहस छिड़ी हो.

क्या इससे कोई नया विवाद जन्म लेगा?
महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग को लेकर चल रहे विरोध के बीच हुमायूं के मकबरे का यह दौरा कई सवाल खड़े करता है. हालांकि, VHP ने अब तक इसे सिर्फ ऐतिहासिक अध्ययन बताया है, लेकिन कई लोगों को यह शक है कि कहीं यह किसी नए विवाद की शुरुआत तो नहीं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अध्ययन के बाद क्या कोई नई ऐतिहासिक जानकारी सामने आती है या फिर यह मामला भी राजनीतिक बहस और सामाजिक चर्चा का हिस्सा बनता है.

इनपुट- विश्व हिंदू परिषद

ये भी पढ़िए-  समलैंगिक युवकों को फंसाकर बनाते थे अश्लील वीडियो, फिर करते थे ब्लैकमेल

Read More
{}{}