trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02674841
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Panipat Mayor Election: पानीपत नगर निगम चुनाव में 50.10% पर सिमटा, डिप्टी स्पीकर के बेटे के प्रवेश पर हुआ हंगामा

Haryana News: रविवार को पानीपत में नगर निगम के महापौर और 26 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. दोपहर 3 बजे तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है.

Advertisement
Panipat Nikay chunav
Panipat Nikay chunav
Akanchha Singh|Updated: Mar 09, 2025, 08:03 PM IST
Share

Panipat News: पानीपत में नगर निगम चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक 50.10% मतदान हुआ.  मतदान के दौरान पुराने बस स्टैंड बूथ पर हंगामा देखने को मिला, जब डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिढा के बेटे रुद्राक्ष मिढा अपने वोटिंग बूथ में प्रवेश कर गए. इस घटना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार और BJP समर्थक आपस में भिड़ गए. हालांकि, इस घटना के बावजूद जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चली.

हरियाणा के पानीपत में रविवार को नगर निगम के महापौर और 26 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. अभी तक मतदान 35 प्रतिशत रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. चुनाव के बीच मतदान की प्रक्रिया सही से चल रही है. अभी तक अधियारियों ने किसी प्रकार की बड़ी अड़चनों की जानकारी नहीं दी है. नगर निगम के महापौरा चुनाव में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं 26 पार्षदों की सीटों के लिए 103 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

12 को आएंगे रिजल्ट 
बता दें कि 2 मार्च को हरियाणा के 7  प्रमुख नगर निगमों—गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर में भी महापौर और वार्ड सदस्य चुनाव हुए थे. साथ ही अंबाला और सोनीपत में भी महापौर के पद का उपचुनाव और 21 नगर निगम समितियों में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के चुनाव भी हुए थे. इस सभी चुनावों के परिणाम 12 को आ जाएंगे. साथ ही सभी नगर निगम के भी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने शरजील इमाम के खिलाफ आरोप तय किए, आरोपी की स्पीच पर भड़की थी हिंसा

नायब सिंह सैनी ने कही ये बात
वहीं नायब सिंह सैनी ने हाल ही में यह विश्वास जताया था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद काम की गति 3 गुना बढ़ जाएगी, क्योंकि केंद्र, राज्य और नगर निगमों में भाजपा की सरकार है. कांग्रेस ने भी मतदाताओं से पार्टी के उम्मीदवारों को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की. कांग्रेस जो पिछले 10 साल से राज्य सत्ता से बाहर रही है. अब नगर निगम चुनावों में अपनी चुनावी किस्मत बदलने की कोशिश कर रही है.

Read More
{}{}