Faridabad News: फरीदाबाद में 3 मार्च को पानी का संकट बढ़ सकता है, क्योंकि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) बाईपास रोड पर जल आपूर्ति पाइपलाइन नंबर-7 के शिफ्टिंग का काम कर रहा है. इस वजह से 3 मार्च सुबह 9 बजे से लेकर 4 मार्च सुबह 9 बजे तक शहर के कई इलाकों में पानी बाधित रहेग.
इन इलाको में नहीं आएगा पानी
FMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-45, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, लक्कड़पुर गांव और सूरजकुंड में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इन इलाकों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे पानी का पर्याप्त भंडारण कर लें ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. FMDA ने इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने की कोशिश की है, लेकिन किसी भी परेशानी के मामले में जल आपूर्ति प्रभारी जेई धनराज भड़ाना से मोबाइल नंबर 9990402919 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में EWS के तहत दाखिले का नया तरीका, अब होगा कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ से चयन
नगर निगम प्रशासन करवा रहा काम
इसके अलावा, फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन भी पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए बूस्टर और ट्यूबवेल की मरम्मत करवा रहा है. इसके लिए नगर निगम ने 2 करोड़ 32 लाख 81 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया है. इस मरम्मत कार्य में शहर के अलग-अलग जगहों पर बूस्टर की मरम्मत की जाएगी. साथ ही 24 ट्यूबवेलों की मरम्मत भी की जाएगी. यह कार्य योजना मार्च माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान ने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं. इस कार्य का उद्देश्य गर्मी के मौसम में पेयजल की मांग को पूरा करना है.
साथ ही, रमजान के महीने से पहले नूंह विधायक आफताब अहमद ने शहर के अधिकारियों के साथ बैठक की और सुनिश्चित किया कि इस पवित्र महीने में लोगों को साफ पानी और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो, ताकि किसी को परेशानी न हो.