trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02782452
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Rain: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, मगर जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Delhi Waterlogging: दिल्ली में मौसम मिजाज आज बदला हुआ है. जहां लोगों को एक तरफ भारी गर्मी से राहत मिला तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को जलभराव की समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण लोगों को बाहर निकला मुश्किल हो गया. 

Advertisement
Delhi Rain: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, मगर जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
Akanchha Singh|Updated: Jun 01, 2025, 09:27 PM IST
Share

Delhi News: राजधानी दिल्ली में रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली. भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मौसम बदलने से काफी राहत मिली. दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस के बाद शाम होते-होते तेज धूल भरी हवाएं चलीं और कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई जा रही थी. यह अनुमान रविवार शाम सही साबित हो गया. राजधानी के कई इलाकों में आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं. 

इन इलाकों में हुआ जल भराव
जहां एक तरफ बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दिलाई,तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. आरके पुरम, मुनिरका गांव और बसंत विहार बस स्टैंड जैसे इलाकों में भारी वॉटर लॉगिंग के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टॉप्स पर जमा पानी के कारण बस से उतरना-चढ़ना लोगों के लिए मुश्किल हो गया, जिससे लोग परेशान नजर आए. स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और PWD द्वारा जलभराव की समस्या पर किए गए वादे एक बार फिर झूठे साबित हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi: BJP ने 24 घंटे भी नहीं निभाया झुग्गियां न तोड़े जाने का वादा- सौरभ भारद्वाज

सरकार पर सावल खड़े कर रही जलभराव की समस्या 
वहीं तिलक नगर और चौखंडी चौक मार्केट में भी बारिश देखने को मिली. हल्की बारिश के बाद सड़कें भीगीं और वातावरण ठंडा हो गया. हालांकि कुछ जगहों पर पानी भरने से लोगों को काफी असुविधा जरूर हुई, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गर्मी के मुकाबले यह राहत भरी बारिश कहीं ज्यादा सुखदायी थी. कई लोगों ने कहा कि यह बारिश गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत लेकर आई है. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जलभराव की समस्या सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही हैं. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}