trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02767611
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Weather Forecast: भीषण गर्मी में तपस्या कर रहे महंत की मौत, किसान की फसल बर्बाद, 5 जिलों में बदला स्कूल का समय

Summer Action Plan : भीषण गर्मी को देखते हुए हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. इन जिलों में कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोले जाएंगे.

Advertisement
जींद में फसल को नुकसान
जींद में फसल को नुकसान
Updated: May 21, 2025, 06:08 PM IST
Share

Haryana Rain Forecast: हरियाणा में भीषण गर्मी का असर किसानों की फसलों और जनसामान्य पर पड़ने लगा है. मंगलवार को सिरसा और रोहतक जिले का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया. बुधवार को भी गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक समेत 12 जिलों में लू चली. इस भीषण गर्मी में चरखी दादरी जिले के गांव अटेला नया में खड़े होकर 21 दिन से तपस्या कर रहे महंत मुख्तानाथ की मौत हो गई. बुधवार को दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान दादरी जिले के नौंसवा निवासी करीब 52 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ मुख्तानाथ के रूप में हुई है. आईएमडी के मुताबिक में 21, 23, 24 और 25 मई को कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

ग्रामीणों ने बताया कि अटेला नया के मंडालिया धाम पर मुकेश कुमार उर्फ मुख्तानाथ 41 दिन की तपस्या कर रहे थे.10 जून को उनकी तपस्या पूरी होनी थी और मंदिर में भंडारे का आयोजन होना था, लेकिन तपस्या के 21 वें दिन उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि तपस्या के दौरान महंत अन्न ग्रहण नहीं करते थे और केवल गाय का दूध लेते थे. शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार बीते तीन चार साल से महाराज बने थे और अटेला नया में तपस्या कर रहे थे. बेटे मोनू के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है.

 ये भी पढ़ें : दिल्ली में बरस सकते हैं बदरा, फरीदाबाद- गुरुग्राम में हीटवेव, जानें नोएडा और गाजियाबाद का हाल

 

जींद में किसान की फसल बर्बाद
जींद में भीषण गर्मी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. मंगलवार को अधिकतम पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया. इस भीषण गर्मी में सत्यवान नाम के किसान की तीन एकड़ में उगाई गई सब्जियों की फसल पूरी तरह तबाह हो गई. सत्यवान ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन पर घीया, तोरी, टमाटर, करेला, खीरा जैसी सब्जियां उगाई थीं, लेकिन गर्मी की वजह से फसल सूख गई. फसल उगाने में करीब आठ लाख रुपये की लागत आई थी, लेकिन अब लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है.

स्कूलों का टाइम बदला 
भीषण गर्मी को देखते हुए 5 जिलों (हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़) में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. हिसार में पहली से 5वीं क्लास तक स्कूलों का टाइम अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक हो गया है, जबकि टीचर दोपहर डेढ़ बजे तक मौजूद रहेंगे. फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा में पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल और  महेंद्रगढ़ में एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे. 

Read More
{}{}