Weather News:राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. रविवार को आए तूफान दिल्ली-नोएडा में कई पेड़ बिजली के पोल धराशायी हो गए थे. भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले दो तीन दिन लोग आंधी-तूफान का सामना कर सकते हैं. आईएमडी का कहना है कि आज और कल दिल्ली-एनसीआर में 40 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी आ सकती है. इस दौरान पूरे एनसीआर में बारिश का अलर्ट भी आईएमडी ने जारी किया है.
नोएडा में 2 जून को अधिकतम पारा 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की सम्भावना है. वहीं 3 जून को यही आकंड़ा क्रमश: 34 और 24 डिग्री रह सकता है. यानी 3 जून को पारा एक डिग्री गिरेगा. इसके बाद अगले पांच दिन (8 जून तक) अधिकतम तापमान में हर रोज 1-1 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
पढ़ें: Delhi Bulldozer Action: मजनू का टीला में नहीं चलेगा बुलडोजर, नहीं उजड़ेंगे लोगों के घर: रविंद्र नेगी
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज और 3 जून को 50-60 किमी/घंटा की गति वाली तूफानी हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. इन तीनों दिनों के लिए विभाग ने कहा कि बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है.ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
रविवार को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने कई जगहों पर पेड़ उखाड़ दिए, बिजली के खंभे गिरा दिए, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ा. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. मौसम विभाग ने हमेशा की तरह फिर से सलाह दी है कि आंधी समय पेड़ों और बिजली के खंभों के पास खड़े न हों. हो सके तो खुले आसमान के नीचे खड़े हों. साथ ही वाहन चालकों को भी तेज आंधी के समय वाहन सतर्कता बरतने को कहा है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!