Haryana News: सीएम नायब सिंह सैनी आज बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में हरियाणा का बजट पेश करेंगे. सदन की कार्रवाई 2 बजे शुरू होगी. इससे पहले ज़ी मीडिया ने फरीदाबाद के उद्योगपतियों और हिसार की महिलाओं से ये जानने की कोशिश की कि उन्हें आगामी बजट से क्या उम्मीदें हैं. ऐसा क्या है जो वह इस बजट में देखना चाहते हैं और जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है.
इस बार का बजट 2 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. फरीदाबाद के औद्योगिक इकाइयों और रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बार बजट की थीम महिला बिग गिफ्ट रखी गई है. हाल ही में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद नायब सैनी की सरकार बजट में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दे सकती है.
फरीदाबाद का आईएमटी क्षेत्र बहुत बड़ा औद्योगिक हब हैं. फरीदाबाद में कई हजार औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनमें लाखों श्रमिक काम करते हैं. उद्योगपतियों का कहना है कि उद्योगों के विकास के लिए सस्ती दरों में भूखंड दिलाने समेत एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष पैकेज की घोषणा होनी चाहिए. इसके साथ यह पैकेज धरातल पर दिखना भी चाहिए. उनकी शिकायत है कि पिछले बजट में की गई घोषणाएं आज भी पूरी नहीं हुई हैं. आज केव बजट में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए बजट दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. न केवल उद्यमी बल्कि श्रमिक आए दिन परेशान रहते हैं. तो वहीं एक महिला उद्यमी ने बताया कि यहां महिलाओं कर्मचारी के लिए आने-जाने में असुरक्षा का माहौल बना रहता है. सरकार को बजट में इस पर भी कोई प्रावधान करना चाहिए.
महिलाओं को स्किल एफिसिएंट बनाने पर जोर
हिसार में महिलाओं से जब उनकी बजट से उम्मीदों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने महंगाई के दौर में गैस के दामों में कटौती करने का सुझाव दिया. उनका कहना है कि उन्हें बेसब्री से 2100 रुपये प्रतिमाह मिलने का इंतजार है. इसके अलावा शिक्षित महिला वर्ग फ्री बिजली की बजाय ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्किल कुशल बनाकर उनको रोजगार देने के पक्ष में नजर आया.
इनपुट: अमित चौधरी/शशि नायर