trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02769759
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana New CIC: कौन हैं टीवीएसएन प्रसाद जो 26 मई को लेंगे हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ

हरियाणा राज्य सूचना आयोग में नई नियुक्तियों को लेकर दो दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में विपक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे. बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर टीवीएसएन प्रसाद और पांच अन्य सूचना आयुक्तों के नाम पर मोहर लगाई गई थी. 

Advertisement
Haryana New CIC: कौन हैं टीवीएसएन प्रसाद जो 26 मई को लेंगे हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ
Zee News Desk|Updated: May 23, 2025, 10:54 AM IST
Share

Haryana News: हरियाणा राज्य सूचना आयोग को अगले सप्ताह नए मुख्य सूचना आयुक्त और पांच अन्य राज्य सूचना आयुक्त मिलेंगे. यह नियुक्तियां राज्य सरकार द्वारा की गई हैं, जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए चुना गया है. इसके साथ ही पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. 

सरकारी सूत्रों के अनुसार नए आयुक्तों को 26 मई को हरियाणा निवास में शपथ दिलाने के लिए एक समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में हरियाणा सरकार की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. हरियाणा राज्य सूचना आयोग में नई नियुक्तियों को लेकर दो दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में विपक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे. बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर टीवीएसएन प्रसाद और पांच अन्य सूचना आयुक्तों के नाम पर मोहर लगाई गई थी. 

राज्य सूचना आयोग में हुई नई नियुक्तियों में रिटायर्ड आईएएस टीवीएसएन प्रसाद और एचसीएस अमरजीत सिंह को ही मौका मिला है. इन पदों के लिए एक दर्जन से अधिक रिटायर्ड अधिकारियों ने आवेदन किया था, जिसमें पूर्व आईएएस अंकुर गुप्ता और आलोक निगम भी शामिल थे. सूचना आयुक्त पद के लिए कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने आवेदन दिया था. लेकिन सरकार ने पांच सूचना आयुक्तों में अमरजीत के अलावा एक महिला प्रियंका सहित अन्य निजी व्यक्तियों की नियुक्ति की है.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों पर मंडराया सरकारी नौकरी जाने का खतरा

टीवीएसएन प्रसाद का जन्म आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के तेलुगू परिवार में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की. इसके बाद 1988 में टीवीएसएन प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए और हरियाणा कैडर में सेवा की. वह रोहतक और कुरुक्षेत्र के उपायुक्त, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक और हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव रहे. इसके साथ ही वह 2014 और 2018 के बीच केंद्र में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निदेशक और गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बाद में अतिरिक्त सचिव) रहे. 

हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में देरी के कारण, हरियाणा सरकार ने प्रदीप शेखावत को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था. यह आदेश 16 मई को राज्य के मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया था. प्रदीप शेखावत झुंझुनूं जिले के टांई गांव के निवासी हैं और उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 34 वर्षों तक सक्रियता से काम किया है. 

Read More
{}{}