Punjab-Haryana Water Dispute: हरियाणा के पानीपत में आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में 2029 के चुनावों पर चर्चा हुई, जिसमें 2029 के चुनावो में हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य, क्राइम मुक्त और बेरोजगार मुक्त मुख्य मुद्दे रहेंगे.
AAP के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार और अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो वहीं स्कूल में अस्पताल की हालत खराब हो चुकी है. डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. इन सब मुद्दों लेकर बैठक में चर्चा हुई और आम आदमी पार्टी इन सब में सुधार लाने के लिए डेढ़ संकल्प है.
वहीं हरियाणा-पंजाब के बीच पानी विवाद पर सुशील गुप्ता ने कहा कि सर्वदलिया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर उन्हें बताया जाए कि पिछले 50 वर्षों से हरियाणा पानी की समस्या से जूझ रहा है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता पंजाब में बोलते हैं कि एक बूंद पानी का नहीं देंगे.
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों की पंजाब, हरियाणा व केंद्र में एक ही सरकार रह चुकी है. इसलिए इन की नियत हरियाणा की जनता को पानी देना नहीं है, जबकि उनकी नियत वोट की फसल काटना है.
ये भी पढ़ें: Water Crisis: हरियाणा के इस जिले को अगले 20 दिन नहीं मिलेगा पानी,गहराया जल सकंट
उन्होंने कहा कि कल सर्वदलीय पंचायत में कहा था कि इस पानी विवाद का हाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा का गौरव आत्म सम्मान है, इसलिए हरियाणा किसी से क्यों मांगे हमारा हक है. केंद्र सरकार तय करें. डॉक्टर सुरेश गुप्ता ने कहा कि पिछले 50 सालों से हरियाणा की जनता के साथ गलत हो रहा है. वह अभी तक क्यों नहीं निपटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक पानी की विवाद पर क्यों नहीं बोले. यह 100% गलत है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान की गलती मानने को तैयार नहीं है.
सुशील गुप्ता ने कहा कि 2014 की रेवाड़ी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत के जल समझौते के अनुसार 7% पानी पाकिस्तान में जा रहा है और उसे पानी को वापस लाकर रहेंगे, लेकिन आज इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी वापस भारत में क्यों नहीं आया. इसलिए हम मांग करें कि जो सिंधु जल समझौता रद्द हुआ है, उसका पानी हरियाणा को मिलना चाहिए.
डॉक्टर सुशील गुप्ता से जब यह पूछा गया कि पंजाब हरियाणा को पानी क्यों नहीं दे रहा है. राजनीति पार्टियों की लड़ाई में हरियाणा की जनता को पानी से वंचित किया जा रहा है. पहलगाम पर हुए हमले के मामले पर सुशील गुप्ता ने कहा कि इस पूरे मामले में हम केंद्र सरकार के साथ हैं. पहलगाम में जो आतंकवाद हमला हुआ जो कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित था.
INPUT: RAKESH BHAYANA