trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02667141
Home >>Delhi-NCR-Haryana

NCR में हजारों घरों के कटेंगे बिजली कनेक्शन? बत्ती गुल करने को चलेगा अभियान, जानें मामला

नोएडा में विद्युत निगम ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार, 80 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, जिन पर लगभग 250 करोड़ रुपये का बकाया है.

Advertisement
NCR में हजारों घरों के कटेंगे बिजली कनेक्शन? बत्ती गुल करने को चलेगा अभियान, जानें मामला
Deepak Yadav|Updated: Mar 03, 2025, 07:46 AM IST
Share

Noida News: नोएडा में विद्युत निगम ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार, 80 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, जिन पर लगभग 250 करोड़ रुपये का बकाया है. यह योजना 15 दिसंबर 2024 को लागू की गई थी.

इस योजना के अंतर्गत, विद्युत निगम ने एक लाख 25 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया था, जिन पर कुल 325 करोड़ रुपये का बकाया था. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए योजना को तीन चरणों में लागू किया गया था. इसके साथ ही, बकायेदारों की मांग पर योजना की अंतिम तिथि तीन बार बढ़ाई गई थी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. हालांकि, अब योजना समाप्त हो चुकी है.
 

ये भी पढ़ेंदिल्ली में इस दिन से शुरू हो जाएगा गरीब महिलाओं को मिलने वाले 2,500 रुपये का पंजीकरण

विद्युत निगम ने अब बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अगले सप्ताह से कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया है. इस दौरान किसी भी प्रकार का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा. विद्युत निगम के मुख्य अभियंता, हरीश बंसल के अनुसार, क्षेत्र के जेई और एसडीओ बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान चलाएंगे. इस कार्रवाई की दैनिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. विद्युत निगम के प्रवर्तन दलों की मदद भी ली जाएगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए.

  
नोएडा में गर्मियों के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए, विद्युत निगम जर्जर और कमजोर एबीसी केबल की मरम्मत करेगा. इसके लिए निगम ने मेरठ मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. करीब 110 किलोमीटर लंबी एबीसी केबल लाइन की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए 22 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाएगी और मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

Read More
{}{}