trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02680263
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Faridabad News: झूठे केस में फंसा दूंगी, महिला कर रही थी ब्लैकमेल, ट्रेन के आगे कूदा युवक

फरीदाबाद में एक दुखद घटना में, सेक्टर-55 निवासी 45 वर्षीय संपन्न कुमार ने हनीट्रैप से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. संपन्न कुमार, जो एक फाइनेंस पेशेवर थे, पर एक महिला द्वारा पैसे मांगने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने का आरोप था.

Advertisement
Faridabad News: झूठे केस में फंसा दूंगी, महिला कर रही थी ब्लैकमेल, ट्रेन के आगे कूदा युवक
Deepak Yadav|Updated: Mar 13, 2025, 10:26 PM IST
Share

Faridabd News: फरीदाबाद में एक दुखद घटना में, सेक्टर-55 निवासी 45 वर्षीय संपन्न कुमार ने हनीट्रैप से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. संपन्न कुमार, जो एक फाइनेंस पेशेवर थे, पर एक महिला द्वारा पैसे मांगने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने का आरोप था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मानसिक तनाव में आकर कर ली आत्महत्या  
मृतक के भाई पवन, जो भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. उन्होंने बताया कि 10 मार्च को संपन्न कुमार ने उनसे फोन पर बात की थी और उस समय वह काफी परेशान लग रहा था. संपन्न ने अपने भाई को बताया कि नीतू नाम की महिला उसे बार-बार परेशान कर रही है और पैसे मांग रही है. पवन के अनुसार, संपन्न कुमार ने नीतू को पहले ही काफी पैसे और जेवरात दे दिए थे, लेकिन इसके बावजूद वह उसे परेशान करती रही. नीतू ने संपन्न को कई बार धमकाया, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया. इस स्थिति से परेशान होकर संपन्न ने आत्महत्या का कदम उठाया.

ये भी पढ़ें: होली और जुमे को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, ड्रोन की मदद से रखी जाएगी निगरानी

ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
जीआरपी बल्लभगढ़ चौकी के इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर पलवल की साइड प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर एक युवक के ट्रेन के आगे कूदने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने संपन्न कुमार का शव बरामद किया. मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान संपन्न कुमार के रूप में हुई. जांच अधिकारी ने बताया कि संपन्न ने अपनी कार स्टेशन के बाहर खड़ी की थी. घटना के बाद परिजनों को सूचना देकर उन्हें मौके पर बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच अधिकारी का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि संपन्न कुमार आरोपी महिला के संपर्क में कब और कैसे आया. इस मामले ने हनीट्रैप के खतरे को उजागर किया है और पुलिस इस महिला की तलाश में जुटी हुई है.

Read More
{}{}