trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02757089
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Gurugram News: खुशखबरी! गुरुग्राम की इस सड़क को 6 लेन हाईवे बनाने का काम शुरू

गुरुग्राम के उमंग भारद्वाज चौक रोड को छह लेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क के निर्माण की योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग 352 डब्ल्यू की योजना में शामिल करने का आदेश दिया था. 

Advertisement
Gurugram News: खुशखबरी! गुरुग्राम की इस सड़क को 6 लेन हाईवे बनाने का काम शुरू
Deepak Yadav|Updated: May 14, 2025, 11:08 AM IST
Share

Gurugram Umang Bhardwaj Road: गुरुग्राम के उमंग भारद्वाज चौक रोड को छह लेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. NHAI ने इस मुख्य सड़क पर बरसाती नाले की खुदाई का काम शुरू करवा दिया है. यह सड़क करीब 3 किमी लंबी है और फिलहाल इसकी हालत काफी बदतर है. गहरे गड्ढों के कारण सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. 

शनिवार से बरसाती नाले की खुदाई का काम शुरू
पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क के निर्माण की योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग 352 डब्ल्यू की योजना में शामिल करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद से सड़क के विकास की प्रक्रिया में तेजी आई है. शनिवार से बरसाती नाले की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है, कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार बरसाती नाले की चौड़ाई करीब साढ़े तीन मीटर होगी और इसकी गहराई लगभग डेढ़ मीटर होगी. इस नाले की खुदाई में बिजली के हाईटेंशन टावर भी आ रहे हैं, जिन्हें शिफ्ट करने का काम जल्द शुरू होगा. 

15 मई को खोला जाएगा टेंडर
इस सड़क पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का एक स्टेशन भी बनना है, जिसका नाम उद्योग विहार फेज छह (सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र) रखा गया है. हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक यह मेट्रो सड़क के बाईं तरफ चलेगी. गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की तरफ से इस योजना के तहत टेंडर आवंटित किए जा चुके हैं और इस महीने में 15 मई को टेंडर खोला जाएगा. सेक्टर-37 के उद्योगपति दीपक मैनी ने कहा कि पिछले दो साल से इस सड़क की हालत बदतर है. इसके निर्माण की तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, पूर्व प्रधान कमांडर उदयवीर सिंह ने बताया कि सड़क पर यातायात अधिक है और इसकी बदहाल स्थिति से धूल मिट्टी उड़ती रहती है.

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने सड़क की मरम्मत की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि गहरे गड्ढों को जल्दी दुरुस्त किया जाना चाहिए ताकि यातायात की समस्या को कम किया जा सके. सड़क के विकास से न केवल यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा.

Read More
{}{}