trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02533446
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Crime news: यमुनानगर में मिल मालिक पर 3.29 करोड़ के धान घोटाले का आरोप, केस दर्ज

Rice Scam: फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर मनोज यादव ने बताया कि मां शाकंभरी राइस मिल को जो धान दिया गया था, वो वापसी के दौरान 38019 बैग कम पाया गया. पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Crime news: यमुनानगर में मिल मालिक पर 3.29 करोड़ के धान घोटाले का आरोप, केस दर्ज
Vipul Chaturvedi|Updated: Nov 27, 2024, 02:36 PM IST
Share

Crime News Hindi: यमुनानगर में एक राइस मिल मालिक द्वारा 3.29 करोड़ के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ने इस संबंध में प्रताप नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा मां शाकंभरी राइस मिल को जो धान दिया गया था, वो जांच के दौरान 38019 बैग कम पाया गया. इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 29 लाख रुपये बताई गई. 

दरअसल फूड एंड सप्लाई विभाग अलग-अलग राइस मिल को धान देता है, जिसे राइस मिल मालिक चावल में कन्वर्ट कर वापस करते हैं. आरोप है कि कुछ राइस मिल मालिक बाहर से सस्ता धान मंगवाकर सरकार को चावल दे देते हैं, जिससे सरकार को भारी नुकसान होता है. फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर मनोज यादव ने बताया कि जांच में यह धान कम पाए जाने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की  जांच शुरू कर दी है.

इनपुट: कुलवंत सिंह 

 

Read More
{}{}