trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02838887
Home >>दिल्ली/एनसीआर यमुनानगर

Haryana News: कावड़ यात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस की सख्त तैयारी, हर कोने पर नजर

Yamuna Nagar: यमुनानगर में कावड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है. पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है. पुलिस ने शिव भक्तों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की है.

Advertisement
Haryana News: कावड़ यात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस की सख्त तैयारी, हर कोने पर नजर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 13, 2025, 11:17 PM IST
Share

Yamuna Nagar News: यमुनानगर में कावड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है. यमुनानगर के साथ लगते पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है. कावड़ यात्रा को लेकर जिले में कुल 19 नाके लगाए गए है तो वही जिला पुलिस ने शिव भक्तों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की है. सावन का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही आस्था की सबसे बड़ी पदयात्राओं में से एक कांवड़ यात्रा का दौर भी शुरू हो गया है. 

कावड़ यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है
यमुनानगर पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़ा रोडमैप तैयार किया है. 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर 22 बाइक राइडर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. साथ ही 19 नाके भी लगाए गए हैं. DSP कवलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई तक कावड़ यात्रा चलेंगी. यमुनानगर की सीमा के साथ लगते उत्तरप्रदेश के 8 जिलों से श्रद्धालु यमुनानगर होकर गुजरते है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर रूट मैप तैयार किया है. 

22 बाइक राइडर को इन रूटों पर लगाया गया है. 19 नाके लगाए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त अपने साथ अपनी id जरूर रखें. कावड़ को लंबाई 10 फुट और चौड़ाई 12 फुट से ज्यादा ना हो, डीजे के साथ चलने वाले कांवड़िए डीजे की आवाज को धीमी रखें, इसके साथ ही धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रख कर ही यात्रा करें, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो. 

ये भी पढ़ें- राजा की जुबान ही उसका वचन है, भगवानपुर अस्पताल पर राज बब्बर का सीधा वार

पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं
बम बम भोले के जयकारों की गूंज अब सुनने लगी हैं. शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को तय कर रहे है. शिव भक्त ने बताया कि वो दूसरी बार कावड़ यात्रा कर रहा है. हरिद्वार से कावड़ लेकर सिरसा जाएंगे. रस्ते में पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है. शिव भक्त ने बताता कि 12 दिन के बाद वो जल लेकर घर पहुंचेंगे. रस्ते में कोई सुविधा नहीं है. कावड़ भी खंडित हो रही है, चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है. बता दें कि हरियाणा यूपी कलानौर बॉर्डर पर हरियाणा और उत्तरप्रदेश के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसका उच्च अधिकारियों ने जायजा भी लिया. पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर हर इंतजाम पूर्ण कर लिए है.

Input- KULWANT SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}