trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02843871
Home >>दिल्ली/एनसीआर यमुनानगर

Yamuna Nagar News: दोपहर में मौत और देर शाम को अंतिम संस्कार से पहले जिंदा उठ खड़ा हुआ शेर सिंह

Weird News: यमुना नगर में दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने 75 वर्षीय ग्रामीण शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जब परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी बुजुर्ग के शरीर में हलचल शुरू हो गई.

Advertisement
यमुना नगर में शेर सिंह के परिजन उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
यमुना नगर में शेर सिंह के परिजन उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 17, 2025, 01:59 PM IST
Share

Haryana News: यमुनानगर जिले में बुधवार शाम को ऐसी घटना हो गई, जिसे देख न केवल ग्रामीणों में हड़कंप मच गया बल्कि आंखों पर एक पल के लिए किसी को विश्वास ही नहीं हुआ. ये चौंकाने वाली घटना कोट बसावा की माजरी गांव में उस वक्त घटी जब 75 वर्षीय बुजुर्ग अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित हो गया. इस अप्रत्याशित घटना को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अस्पताल में डॉक्टर ने जल्दबाजी में बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया था या फिर ये चमत्कार है, जहां कई घंटे मौत का रास्ता तय करने के बाद बुजुर्ग लौट आया. 

ग्रामीण सतपाल ने बताया कि उनके बड़े भाई शेर सिंह की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई. परिवार ने उन्हें तत्काल यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. गंभीर स्थिति को देखते हुए शेर सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे डॉक्टरों ने परिजनों को शेर सिंह की मृत्यु की सूचना दी. इसके बाद परिजन बुजुर्ग के शव को घर ले आए. सूचना मिलते ही जानकार और रिश्तेदार घर पहुंचने लगे. शोकाकुल माहौल में लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए.

ये भी पढ़ें: फ्रीजर रूम में मुर्दों के बीच 'शेर सिंह' बुझा रहा था जिस्म की आग, वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार

शाम को अंतिम संस्कार से पहले जब परिजन शेर सिंह को नहलाने चले उनके मुंह में लगे पाइप को निकालने का प्रयास किया गया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग बुरी तरह चौंक गए. मुंह से पाइप निकालते ही शेर सिंह ने अचानक गहरी सांस ली और उनके हाथ-पांव हिलने लगे. यह देख परिजन स्तब्ध रह गए. कुछ पल के लिए तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि जिसे वे मृत मान बैठे थे, वह जिंदा है. बुजुर्ग शेर सिंह को तुरंत पानी दिया गया. उन्होंने एक गिलास पी लिया.

इसके बाद परिजन दोबारा उन्हें यमुनानगर के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल शेर सिंह का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं. कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ अस्पताल की लापरवाही मान रहे हैं, जहां  जल्दबाजी में बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल परिजन शेर सिंह के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

इनपुट: कुलवंत सिंह 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindiहर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}