trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02821267
Home >>दिल्ली/एनसीआर यमुनानगर

Haryana News: यमुनानगर में नकटी नदी उफान पर, खेतों और घरों में भरा पानी, ग्रामीण परेशान

Yamunanagr News: यमुनानगर जिले के सढौरा में नकटी नदी उफान पर है. बीती रात नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, लेकिन सोमवार सुबह से नदी के जलस्तर में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. कई बंद रास्ते भी अब खुल गए हैं, लेकिन खेतों में अब भी पानी लबालब भरा हुआ है. 

Advertisement
Haryana News: यमुनानगर में नकटी नदी उफान पर, खेतों और घरों में भरा पानी, ग्रामीण परेशान
Deepak Yadav|Updated: Jun 30, 2025, 01:49 PM IST
Share

Haryana News: यमुनानगर जिले के सढौरा में हुई रुक-रुक कर बारिश ने नकटी नदी को एक बार फिर से उफान पर ला दिया है. बीती रात नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे पानी खेतों और निचले इलाकों में घुस गया. नदी के उफान के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं. किसानों को धान की फसल की रोपाई में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जब तक खेतों से पानी नहीं निकलेगा, तब तक किसान फसल नहीं लगा सकेंगे. इससे उनका सीजन खराब होने का खतरा बढ़ गया है.

हालांकि, सोमवार सुबह से नदी के जलस्तर में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. कई बंद रास्ते भी अब खुल गए हैं, लेकिन खेतों में अब भी पानी लबालब भरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि नकटी नदी की यह स्थिति कोई नई नहीं है. हर साल बारिश आते ही यह नदी ओवरफ्लो हो जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: भविष्य खतरे में देख उबले आंगनबाड़ी वर्कर, 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही नकटी नदी की सफाई और खुदाई करवाई जाएगी. सिंचाई विभाग द्वारा इसके लिए टेंडर भी जारी किया गया था, लेकिन कार्य अधर में पड़ा हुआ है. अब इसका खामियाजा किसानों और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में नकटी नदी का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन ठोस कदम उठाता है या ग्रामीणों को फिर से हालात के रहमो-करम पर छोड़ दिया जाता है.
Input: KULWANT SINGH
 
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}