trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02821389
Home >>दिल्ली/एनसीआर यमुनानगर

Haryana Rain: हरियाणा के चेरापूंजी में खूब बरस रहे बदरा, 4 से 5 फीट तक भरा पानी

Haryana Rain: यमुनानगर को हरियाणा का चेरापूंजी कहा जाता है. जिले में बदरा खूब बरस रहे हैं. यमुनानगर के दिल कहीं जाने वाले मॉडल टाउन में कुछ ही घंटे की बारिश से 4 से 5 फीट पानी सड़कों और घरों में भर चुका है. 

Advertisement
Haryana Rain: हरियाणा के चेरापूंजी में खूब बरस रहे बदरा, 4 से 5 फीट तक भरा पानी
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 03:44 PM IST
Share

Yamunanagar Rain: यमुनानगर में मुसीबत की बारिश हो रही है. जिले के सबसे पॉश इलाके में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया. घरों को सड़के दरिया बन चुकी है. घर का जरूरी सामान पानी में तैरता नजर आ रहा है. रात 12 बजे से अब तक हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं. लोग यमुनानगर नगर निगम को इस बदलते हालात को कसूरवार ठहरा रहे हैं. 

यमुनानगर को हरियाणा का चेरापूंजी कहा जाता है. जिले में बदरा खूब बरस रहे हैं. यमुनानगर के दिल कहीं जाने वाले मॉडल टाउन में कुछ ही घंटे की बारिश से 4 से 5 फीट पानी सड़कों और घरों में भर चुका है. हालात अब ऐसे हो चुके हैं कि लोगों 12 बजे से अब तक घर से पानी निकालने में लगे हैं. घर की रसोई का सारा सामान भीग चुका है. रसोई के सिलेंडर पानी में तैरते नजर आ रहे हैं. चारपाई के ऊपर से पानी गुजर रहा है. सड़के दरिया बन चुकी हैं. घरों के पास लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी पानी की भेंट चढ़ चुका है. लोगों को अब डर सता रहा है कि कभी भी घरों में करंट आ सकता है.

लोगों का कहना है कि अब हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. कॉलोनीवासियों ने नगर निगम के उन दावों को धोकर रख दिया है, जिसमें नगर निगम अपनी पीठ खुद थपथपा रहा था. घरों के बाहर खड़े वाहनों में पानी घुस चुका है. कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस भयावह मंजर के लिए नगर निगम कसूरवार है, क्योंकि समय रहते न तो नालों की सफाई की गई है और न ही ब्लॉक सीवरेज को खोला गया है. फिलहाल मानसून 11 जुलाई से आएगा, लेकिन अभी बारिश से हमारा जीना दुबर हो गया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में नकटी नदी उफान पर, खेतों और घरों में भरा पानी, ग्रामीण परेशान

INPUT: KULWANT SINGH 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}