Yamunanagar News: यमुनानगर के गुलाबनगर के पास बाईपास पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक 3 साल का मासूम डंपर के नीचे कुचले जाने से मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठा. यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा अपने पिता के साथ अपने मामा को सड़क तक छोड़ने आया था. जैसे ही मामा को विदा किया गया, बच्चा सड़क की ओर बढ़ा. इस दौरान लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर बच्चे को कुचल दिया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया. दुर्घटना के बाद पुल के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यमुनानगर में डंपरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों के भीतर तीन दर्दनाक हादसों ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है. एक हादसे में, दो महिलाएं काम पर जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इसी दिन सढौरा क्षेत्र में एक मां-बेटी स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थीं. तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई. इन घटनाओं ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: एयर होस्टेस के साथ हुआ था गंदा काम, वेंटिलेटर पर रहने के दौरान हुई शर्मनाक हरकत
लोगों का कहना है कि डंपरों को शहर के बीचों-बीच चलने की अनुमति देना जानलेवा साबित हो रहा है. नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और डंपरों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि लोगों की जानें सुरक्षित रह सकें.