trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02748306
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: जगाधरी कोर्ट में वकीलों के चेंबर में लगी आग, कोर्ट में मची अफरा-तफरी

यमुनानगर स्थित जगाधरी कोर्ट के E ब्लॉक में वकीलों के चेंबर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन चेंबर में मौजूद जरूरी दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गया. इस कारण वकीलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 

Advertisement
Haryana News: जगाधरी कोर्ट में वकीलों के चेंबर में लगी आग, कोर्ट में मची अफरा-तफरी
Deepak Yadav|Updated: May 08, 2025, 02:02 PM IST
Share

Haryana News: यमुनानगर स्थित जगाधरी कोर्ट के E ब्लॉक में वकीलों के चेंबर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, यह आग कोर्ट परिसर के E ब्लॉक में वकीलों के चेंबर में लगी, जिसमें करीब तीन से चार चेंबर पूरी तरह जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर मौजूद वकीलों ने बिना किसी देरी के खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. उन्होंने काफी बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को फैलने से रोका. थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और उन्होंने आग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वकीलों का कहना है कि उनके चेंबर के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की तारें गुजर रही थीं, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में लगातार तीन दिन आंधी-बारिश की चेतावनी, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी

यह शॉर्ट सर्किट ही आग लगने की मुख्य वजह मानी जा रही है. हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन चेंबर में मौजूद जरूरी दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गया. इस कारण वकीलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वकीलों ने प्रशासन से मांग की है कि हाई वोल्टेज तारों को हटवाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
Input: KULWANT SINGH

ये भी पढ़ेंजुनपत और बोड़ाकी गांव तक दौड़ेगी नोएडा मेट्रो, बनाया जाएगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}