Haryana News: यमुनानगर स्थित जगाधरी कोर्ट के E ब्लॉक में वकीलों के चेंबर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, यह आग कोर्ट परिसर के E ब्लॉक में वकीलों के चेंबर में लगी, जिसमें करीब तीन से चार चेंबर पूरी तरह जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर मौजूद वकीलों ने बिना किसी देरी के खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. उन्होंने काफी बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को फैलने से रोका. थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और उन्होंने आग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वकीलों का कहना है कि उनके चेंबर के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की तारें गुजर रही थीं, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में लगातार तीन दिन आंधी-बारिश की चेतावनी, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी
यह शॉर्ट सर्किट ही आग लगने की मुख्य वजह मानी जा रही है. हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन चेंबर में मौजूद जरूरी दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गया. इस कारण वकीलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वकीलों ने प्रशासन से मांग की है कि हाई वोल्टेज तारों को हटवाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
Input: KULWANT SINGH
ये भी पढ़ें: जुनपत और बोड़ाकी गांव तक दौड़ेगी नोएडा मेट्रो, बनाया जाएगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!