trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02695232
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: यमुनानगर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, 4 पिस्टल और 51 कारतूस बरामद

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर सचिन शर्मा को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस को सचिन के पास से 4 पिस्टल, दो मैगजीन, एक रिवॉल्वर और 51 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement
Yamunanagar police
Yamunanagar police
Zee Media Bureau|Updated: Mar 26, 2025, 04:51 PM IST
Share

Yamuna Nagar News: यमुनानगर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता है. अवैध हथियारों के सप्लायर सचिन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में आरोपी सचिन शर्मा के पास से 4 पिस्टल, दो मैगजीन, एक रिवॉल्वर और 51 जिंदा कारतूस बरामद हुई है. 

कैसे पुलिस ने किया गिरफ्तार
यमुनानगर में आए दिन बढ़ रही अपराधी गतिविधियों के चलते यमुनानगर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध हथियारों के व्यापार करने वाले आरोपियों की धर पकड़ के निर्देश जारी किए थे. यमुनानगर की CIA 2 की टीम ने इस पर काम करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. CIA 2 की टीम ने सहारनपुर रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति की पहचान सचिन शर्मा के रूप में हुई. व्यक्ति की जब गाड़ी की तलाश की गई तो गाड़ी से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए. व्यक्ति को तुरंत ही गिरफ्तार किया गया. 

ये भी पढ़ें- कैथल में 7 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक बरामद, बिना लाइसेंस UP से मंगवाकर बनाता था पटा

इतने हथियार किए बरामद 
वहीं आरोपियों को पुलसि ने 2 दिन के रिमांड पर भी लिया गया था. रिमांड के दौरान आरोपी सचिन शर्मा ने 2 पिस्टल, दो मैगजीन और 31 जिंदा कारतूस और बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस रिमांड में आरोपी सचिन शर्मा ने अंबाला निवासी 1 व्यक्ति को भी असला और जिंदा कारतूस बेचे थे. पुलिस ने अंबाला के भी 1 व्यकित को गिरफ्तार किया था. उसके पास से जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं. DSP आशीष चौधरी ने बताया कि आरोपी सचिन शर्मा का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है. लड़ाई झगड़ा और आर्म्स एक्ट जैसे मामले अंबाला में भी दर्ज हैं. DSP आशीष चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जांच में बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के दिशा निर्देश पर CIA 2 की टीम को यह बड़ी कामयाबी हासिल जरूर हुई है, लेकिन यह देखना होगा कि यमुनानगर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर कितनी रोक लगाती है.

Input- KULWANT SINGH

Read More
{}{}