YEIDA Plot Scheme 2025: अगर आप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक नई आवासीय प्लॉट योजना लेकर आ रहा है, जो खासतौर पर मिडिल क्लास परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इस योजना का लॉन्च 2 अप्रैल 2025 को नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया जाएगा.
क्या है योजना?
यह योजना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित 9B ब्लॉक में शुरू की जा रही है. इसमें कुल 274 भूखंड होंगे, जिनका आकार 200 वर्गमीटर तय किया गया है. इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. इससे पहले, योजना को मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसे अब अप्रैल में लॉन्च किया जा रहा है.
कीमत और संभावित बढ़ोतरी
वर्तमान में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय प्लॉट की कीमत 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर है. हालांकि, 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो सकती हैं, जिससे प्लॉट की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है.
पिछली योजनाओं को जबरदस्त रिस्पॉन्स
इससे पहले 2024-25 में यमुना प्राधिकरण ने 803 आवासीय भूखंड आवंटित किए थे. इनमें से अक्टूबर 2024 में जारी 451 प्लॉटों की योजना में एक लाख से अधिक आवेदन आए थे, जबकि 352 भूखंडों की योजना में दो लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे. यह साफ दर्शाता है कि लोग इस क्षेत्र में घर बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
क्यों है यह योजना खास?
अगर आप भी नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने की सोच रहे हैं, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है. योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया जल्द ही जारी की जाएगी.
ये भी पढ़िए- छात्रों के लिए खुशखबरी, 1.63 लाख बच्चों को NEET और CUET की फ्री ऑनलाइन कोचिंग