Residential Plot: अगर आप नोएडा में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही एक नई आवासीय प्लॉट योजना लॉन्च करने जा रहा है. इस योजना के तहत 200 वर्गमीटर के 276 प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा. प्राधिकरण ने इस योजना का रजिस्ट्रेशन यूपी रेरा में करवा दिया है और इसके पूरा होते ही इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
बढ़ती मांग के बीच नई योजना
नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में आवासीय प्लॉटों की मांग लगातार बढ़ रही है. हाल ही में आई प्लॉट योजनाओं को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अक्टूबर में जारी 451 प्लॉटों की योजना में प्राधिकरण को एक लाख से अधिक आवेदन मिले थे. इससे पहले 352 प्लॉटों की योजना में दो लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके थे. इस बढ़ती मांग को देखते हुए यमुना प्राधिकरण अब 276 नए प्लॉट लाने की तैयारी में है, जो सेक्टर 18 के 9B ब्लॉक में होंगे.
पुराने विवाद हुए खत्म, अब मिलेगा प्लॉट पर कब्जा
यमुना प्राधिकरण ने साल 2009 में सेक्टर 18 में आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया था, लेकिन किसानों द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के कारण यह जमीन विवादों में फंस गई थी. अब यह कानूनी विवाद समाप्त हो चुका है और प्राधिकरण को जमीन पर कब्जा मिल गया है. इसी के चलते नए प्लॉटों का नियोजन किया गया है, ताकि इच्छुक खरीदारों को घर बनाने का मौका मिल सके.
लॉटरी के जरिए होगा प्लॉट आवंटन
इस योजना में प्लॉटों का आवंटन पूरी तरह से लॉटरी सिस्टम के आधार पर किया जाएगा. यह प्रक्रिया पारदर्शी होगी और सभी आवेदकों को समान अवसर मिलेगा. यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.
प्लॉट की कीमतों में हो सकता है बदलाव
फिलहाल, यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट दर 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर है. यदि योजना 31 मार्च से पहले लॉन्च होती है, तो यह दर लागू रहेगी, लेकिन अगर लॉटरी प्रक्रिया एक अप्रैल के बाद होती है, तो नई दरें लागू हो जाएंगी, जिससे प्लॉट की कुल कीमत भी बढ़ सकती है. साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क में भी वृद्धि हो सकती है.
नोएडा में घर बनाने का सही समय!
यह योजना उन लोगों के लिए शानदार मौका है, जो दिल्ली-एनसीआर में घर बनाने की सोच रहे हैं. बढ़ती संपत्ति दरों और सीमित प्लॉट उपलब्धता को देखते हुए, यह योजना निवेश के लिहाज से भी फायदेमंद हो सकती है. अगर आप भी इस योजना में आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग का इंतजार करें और अपने सपनों का घर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं.
ये भी पढ़िए- Gold Price Hike: सोने की कीमत में बड़ा उछाल! जानें 18K, 22K,24K गोल्ड का लेटेस्ट रेट