trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02678037
Home >>Delhi-NCR-Haryana

YEIDA Plots Scheme: नोएडा में सस्ता घर पाने का सपना होगा पूरा, YEIDA दे रहा है प्लॉट, पढ़ें पूरी डिटेल

YEIDA Plot Scheme 2024: यीडा की यह आवासीय योजना कम आय वर्ग के लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे नोएडा जैसे शहर में अपना घर बना सकेंगे. वहीं, ग्रेटर नोएडा में व्यावसायिक भूखंडों की योजना से शहर में व्यापार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.  

Advertisement
YEIDA Plots Scheme: नोएडा में सस्ता घर पाने का सपना होगा पूरा, YEIDA दे रहा है प्लॉट, पढ़ें पूरी डिटेल
YEIDA Plots Scheme: नोएडा में सस्ता घर पाने का सपना होगा पूरा, YEIDA दे रहा है प्लॉट, पढ़ें पूरी डिटेल
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 12, 2025, 08:44 AM IST
Share

Yeida Residential Plots: नोएडा और उसके आसपास रहने वाले कामगारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक नई आवासीय योजना की घोषणा की है, जिसके तहत केवल 7 से 7.5 लाख रुपये में प्लॉट दिए जाएंगे. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है.

क्या है योजना?
यीडा की इस योजना के तहत सेक्टर 18 में 30 वर्गमीटर के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. इसका मकसद औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों और निम्न आय वर्ग के लोगों को घर बनाने का अवसर देना है. वर्तमान में इन कामगारों को औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास के गांवों में किराए पर रहना पड़ता है, जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी होती है. इस योजना से उन्हें सस्ते में अपना घर बनाने का मौका मिलेगा.

आवंटन की प्रक्रिया
इस योजना के तहत प्लॉट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए इच्छुक आवेदकों को अपनी वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. इस योजना की औपचारिक स्वीकृति प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में दी जाएगी.

घर बनाने की अनुमति
प्राधिकरण ने इन प्लॉटों पर दो मंजिला भवन बनाने की अनुमति दी है. इसका मतलब यह है कि लाभार्थी अपने घर के ऊपर एक और मंजिल बनाकर अतिरिक्त जगह का लाभ उठा सकते हैं. इससे उनके लिए अपने घर की जरूरतें पूरी करना आसान होगा.

ग्रेटर नोएडा में व्यावसायिक प्लॉट भी उपलब्ध
इस बीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी 28 व्यावसायिक प्लॉटों की योजना लॉन्च की है. ये प्लॉट शहर के विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध हैं और इनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा. इन भूखंडों का आकार 1500 से 20,000 वर्गमीटर तक है.

निवासियों के लिए बड़ा फायदा
व्यावसायिक भूखंडों पर बनने वाली इमारतों से स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने में सुविधा होगी. इस योजना को निवेशकों की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़िए- GDA ने किया बड़ा ऐलान, कम कीमत पर फ्लैट और ग्रुप हाउसिंग की होगी नीलामी

Read More
{}{}