trendingNow12689965
Hindi News >>देश
Advertisement

नागपुर हिंसा में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई कैसे होगी? CM फडणवीस की बात सुनकर सिहर उठे दंगाई!

Nagpur violence update: नागपुर में हुई हिंसा की जांच जारी है. साजिश की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि एक भी दंगई बचेगा नहीं. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दंगों में हुए नुकसान को लेकर बड़ा बयान देते हुए क्या कुछ कहा आइए बताते हैं.

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis
Shwetank Ratnamber|Updated: Mar 22, 2025, 07:26 PM IST
Share

Devendra Fadnavis: नागपुर हिंसा (Nagpur violence) पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा है कि नागपुर में हुए दंगों के दौरान जो कुछ भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी. अगर वे पैसे नहीं देते हैं, तब उस सूरत में उनकी संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी. इसके साथ ही फडणवीस ने हिंसा फैलाने वालों और दंगाई प्रवत्ति के लोगों को चेतावनी देते हुए अपनी हदों में रहने को कहा है. सीएम ने ये भी कहा,  'जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर भी चलाया जाएगा.'

योगी के यूपी मॉडल पर बढ़ा महाराष्ट्र

अब सीएम के इस बड़े ऐलान के बाद कहा जा रहा है कि यूपी में जिस तरह योगी ने दंगाइयों को काबू में रखने और यूपी को हिंसा और दंगा मुक्त बनाने का रास्ता दिखाया है, अब महाराष्ट्र की सरकार भी उस मॉडल को अपना सकती है.

ये भी पढ़ें- Mughal History: मौत के वक्त क्या सोच रहा था बादशाह औरंगजेब, मुंह से निकले थे ये आखिरी शब्द

हांलाकि वसूली कब से शुरू होगी और सरकारी संपत्ति समेत बाकी नुकसान की पूरी भरपाई कैसे और कब तक होगी? ये अभी साफ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- GK Trending Quiz: मुगल पहली बार साल 1526 में भारत आए, लेकिन इससे पहले किस देश में रहते थे 

नागपुर में क्या हुआ था?

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP)) के प्रदर्शन के बाद 17 मार्च को नागपुर में हिंसा हुई थी. उस हिंसा के निशान अब भी जिंदा हैं और मिटे नहीं है. चारों ओर सुलगे और कबाड़ में तब्दील हुई गाड़ियां और अन्य सामान बिखरा पड़ा है. सरकारी रोजनामचे में दर्ज जानकारी के मुताबिक नागपुर हिंसा में 61 वाहनों में तोड़फोड़ हुई. इस हिंसा में 36 कारों, 22 मोटरसाइकिल, एक क्रेन और एक मकान में भारी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है. उस घटना के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति बेचकर वसूली जाएगी. जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा.'

जिनका नुकसान हुआ उनको मिलेगी क्षतिपूर्ति

नुकसान को पंचनामा कर भरपाई देने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा शुरु की गई है. जो वाहन पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं, उनके लिए 50 हजार रुपये और कम नुकसान हुए वाहनों के लिए 10 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों का बीमा नहीं कराया था, उन्हे मुआवजे यानी क्षतिपूर्ति की ये रकम नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें-  हम जी भरके प्यार करते थे, पड़ोसी जलते थे, वजह थी शोर, लव स्टोरी; जिसे नजर लग गई

सीएम फडणवीस ने बताया कि दंगे में शामिल 104 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से 92 गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि बाकी नाबालिग हैं. दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए की जा रही है और अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी तक कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा, 'हिंसा औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने के बाद फैली. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई गईं कि एक चादर जलाई गई थी, जिस पर कुरान की आयतें लिखी थीं, लेकिन यह पूरी तरह झूठ था'.

 फेक न्यूज़ फैलाने वाले भी नपेंगे: CM

उन्होंने ऐलान किया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों को भी आरोपी बनाया जाएगा. इसके साथ बांग्लादेशी कनेक्शन की जांच भी होगी. मालेगांव में एमडीपी का दफ्तर खुलने और उसकी फंडिंग की भी जांच होगी. नागपुर हिंसा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. शहर के 80 फीसदी इलाके हिंसा प्रभावित नहीं हैं. जहां दंगा हुआ वहां अब शांति है. इसलिए पीएम मोदी का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. किसी को दंगा भड़काने नहीं देंगे.

Read More
{}{}