trendingNow12518210
Hindi News >>देश
Advertisement

Diamond in Panna: जिस खेत से परिवार का पेट पालता था किसान, वहां निकला हीरा; फिर कहानी में आया ट्विस्ट

Panna News: हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को भी नीलामी में रखा जाएगा. सिंह ने बताया कि कार्यालय के भंडार में फिलहाल 79 हीरे हैं, जिनका वजन करीब 228 कैरेट है और इनकी कुल कीमत करीब 3.53 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि शनिवार को जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Shwetank Ratnamber|Updated: Nov 17, 2024, 01:48 PM IST
Share

Diamond in Panna: 'मेरे देश की धरती सोना उगले... उगले हीरे मोती... मेरे देश की धरती....' बॉलीवुड फिल्म के इस सदाबहार गीत की लाइनें आपने भी सुनी होंगी. जिसमें नायक देश का गुणगाण करते हुए धरती मां के प्रति अपना आदर-सम्मान और आभार प्रकट करता है. कुछ वैसे ही तर्ज पर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरती किसानों को उत्साहित कर रही है.

दरअसल पन्ना में एक किसान और उसके साथियों को खदान में खुदाई के दौरान 7.44 कैरेट का हीरा मिला है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसान और उसके साथियों को तीन महीने पहले भी खदान से 16.10 कैरेट का हीरा मिला था. एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लेने वाले दिलीप मिस्त्री ने शनिवार को पन्ना हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराया.

हीरे की होगी नीलामी

हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को भी नीलामी में रखा जाएगा. सिंह ने बताया कि कार्यालय के भंडार में फिलहाल 79 हीरे हैं, जिनका वजन करीब 228 कैरेट है और इनकी कुल कीमत करीब 3.53 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि शनिवार को जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है.

ये भी पढ़ें- पिंटू-पिकी और TMC? भारत विरोधी साजिश में झारखंड-बंगाल में कितने गद्दार, ED ने खोला राज

मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, 'हीरा मिलने की खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता और इन हीरों से मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल वह खदान के विस्तार, बच्चों के भविष्य और खेती-किसानी के लिए किया जाएगा.' मिस्त्री ने कहा, हम सभी साझेदारों ने अब तक हीरा कार्यालय में सात या आठ हीरे जमा किए हैं.' इससे पहले जुलाई में एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला था. (इनपुट: न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें- दिल्ली: कैलाश गहलोत ने किया 'AAP' से किनारा, इस्तीफा देकर मंत्री पद भी छोड़ा

Read More
{}{}