Karnataka Politics: कर्नाटक में इन दिनों कांग्रेस के पद को लेकर खींचातानी चल रही है. एक तरफ वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं तो दूसरी ओर पार्टी के कई नेता उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नाम का प्रचार कर रहे हैं. वहीं अब इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और बसवराजू वी शिवगंगा का बड़ा बयान सामने आया है.
डीके शिवकुमार अगले सीएम?
बसवराजू वी शिवगंगा का दावा है कि डीके शिवकुमार आने वाले दिसंबर से अगले 7.5 सालों तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे. उन्होंने कहा,' लिख लीजिए यह दिसंबर तक हो जाएगा. अगर आप चाहें तो मैं आपको यह खून से लिखकर भी दे सकता हूं कि डीके शिवकुमार दिसंबर तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे. अगर वह दिसंबर में कार्यभार संभालते हैं तो वह प्रशासन चलाएंगे, जिसमें अगले 5 साल का कार्यकाल भी शामिल होगा. कुल मिलाकर वह 7.5 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे.'
वीरप्पा मोइली का बयान
वीरप्पा मोइली ने कार्कल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसने डीके शिवकुमार को पहली बार विधायक का टिकट दिलाया. आज वह कर्नाटक में एक सफल नेता बन गए हैं. हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने कहा,' मैं डीके शिवकुमार को बताना चाहूंगा कि उन्होंने मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है और पार्टी को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है. यहां-वहां बयानबाजी हो सकती है, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों से उनकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा.' कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री पद कोई ऐसी चीज नहीं है जो शिवकुमार को दी जाए. यह कुछ ऐसा है जो उन्होंने अर्जित किया है. मैं यह बात कार्कल की इस पवित्र धरती पर कह रहा हूं, यह 100 प्रतिशत सत्य है. आपको इस पर कोई बयान नहीं देना चाहिए. यह तय बात है. यह तय हो चुका है. लोगों के दिलों में भी तय हो चुका है. इतिहास की दिशा पहले ही लिखी जा चुकी है. आज या कल यह हो सकता है. यह सिर्फ समय की बात है.
भाजपा पर साधा निशाना
डीके शिवकुमार कांग्रेस के मजबूत नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. हाल ही में महाशिवरात्रि के मौके पर सद्गुरु के ईशा योगा सेंटर में उनकी उपस्थिति के बाद से भाजपा ने दावा किया था कि शिवकुमार कांग्रेस छोड़ उनकी पार्टी की मदद से अपनी नई पार्टी बनाने वाले हैं, हालांकि शिवकुमार ने दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनका उस कार्यक्रम में शामिल होना राजनीतिक नहीं धार्मिक कारण था. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,' पहले भाजपा को अपना घर ठीक करने दो. जैसा कि मेरे कुछ मंत्रियों ने कहा है, भाजपा के कई विधायक हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता. भाजपा एक टूटा हुआ घर है और कांग्रेस एक एकजुट घर है.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.