trendingNow12725981
Hindi News >>देश
Advertisement

DNA: थानों में SHO की पोस्टिंग के आंकड़े देकर क्या साबित करना चाह रहे अखिलेश? भूल गए वो दौर, जब 39 फीसदी पद एक जाति के लिए थे रिजर्व

DNA Analysis on Akhilesh Yadav: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी में एसएचओ पोस्टिंग के आंकड़े देकर कथित रूप से ठाकुर जाति को तरजीह देने का आरोप लगाया है. लेकिन सवाल ये है कि क्या वो अपनी सरकार का वो दौर भूल गए, जब 39 फीसदी पद उनकी अपनी बिरादरी के लोगों के लिए रिजर्व हुआ करते थे. 

DNA: थानों में SHO की पोस्टिंग के आंकड़े देकर क्या साबित करना चाह रहे अखिलेश? भूल गए वो दौर, जब 39 फीसदी पद एक जाति के लिए थे रिजर्व
Devinder Kumar|Updated: Apr 21, 2025, 11:56 PM IST
Share

Akhilesh Yadav Allegation on Yogi Government: मोहन भागवत जातियों को एक सूत्र में बांधने में लगे हैं और अखिलेश यादव पुलिस को जातियों में बांटने वाले आंकड़े बता रहे हैं. वो दावा करते हैं कि इस समय यूपी पुलिस में ठाकुरों की चलती है. अखिलेश यादव का आरोप है कि आगरा और मैनपुरी में आधे से ज्यादा थानों पर ठाकुर जाति के थानेदार हैं. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है, आगरा पुलिस कमिश्नरेट में थानेदारों की टोटल पोस्टिंग 48 है. जिनमें पीडीए समाज के 15 थानेदार हैं. बाकी SHO ठाकुर समुदाय के हैं.

यूपी के थानों में ठाकुर अफसरों की तैनाती!

इसके साथ ही अखिलेश ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारियों की पोस्टिंग का एक डेटा सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें दावा किया गया है कि प्रयागराज में SHO की टोटल पोस्टिंग 44 जिनमें पीडीए समाज की पोस्टिंग 11 है. जबकि ठाकुर समुदाय के 14 थानेदार प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव का दावा

अखिलेश यादव यूपी पुलिस में जाति देखकर स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी SHO की नियुक्ति का दावा कर रहे हैं. लेकिन उनके मुख्यमंत्री रहते उत्तर प्रदेश के पुलिस थानों में किस तरह नियुक्तियां होती थी, इस पर भी एक नजर डालते हैं. अखिलेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान विपक्ष लगातार थाने में यादव समुदाय के थानेदारों की नियुक्ति के आरोप लगाता था.

अखिलेश भूल गए अपनी सरकार का दौर

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते, वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश के 1,526 थानों में से लगभग 600 थानों में यादव जाति के थाना अध्यक्ष नियुक्त थे. मतलब यूपी के लगभग 39 प्रतिशत थानों में यादव अधिकारी तैनात थे. वर्ष 2014 में बदायूं जिले के 22 थानों में से 16 में यादव जाति के थानेदार नियुक्त किए गए थे.

प्रयागराज पुलिस ने कहा- गलत जानकारी

यूपी के थानों में स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी SHO को लेकर अखिलेश यादव जो दावे करे, लेकिन प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने उनके दावों को गलत बताया है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रयागराज के थानों में थानेदारों की नियुक्ती का आंकड़ा दिया है. जिसके मुताबिक अखिलेश यादव ने गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है.

Read More
{}{}