AI Tools: आज के इस आधुनिक दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोई दूर की बात नहीं है. AI टूल्स इसानों के लिए सबसे अहम जरूरत बन गई है. ये पढ़ाई, काम और रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक हिस्सा बन चुकी है. AI, ChatGPT, Grok की मदद से मिनटों का काम महज कुछ सेकंड में आसानी से हो जाता है. लेकिन इन टूल्स का सही इस्तेमाल कर कैसे यूजर्स भारी भारी काम मिनटों निपटा लेते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए जानते हैं.
AI का सिर्फ इस्तेमाल करना काफ़ी नहीं है. AI टूल्स को समझदारी के साथ इस्तेमाल करना और उसकी सीमाओं को जानना भी बहुत ज़रूरी है. क्योंकि कौन सा AI टूल्स किस काम के लिए बेहतर है. इसकी जानकारी होनी बहुत जरूरी है. साथ ही उसका सही इस्तेमाल का कैसे करना है? उसी पर पूरी तरह से निर्भर हो जाना कितना सही है. ये जानने से पहले ये जान लेते हैं कि AI टूल्स की कितने कैटेगरी और उनके इस्तेमाल क्या-क्या हैं?
1. ChatGPT
कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स ChatGPT का किसी भी विषय के लिए इस्तेमाल कर आसानी से कठिन कठिन से सवालों के जवाब कुछ सेकंड में ढूंढ सकते हैं.
2. Socratic (Google)
स्कूल स्टूडेंट्स के लिए Socratic (Google) सबसे बेहतरीन टूल्स है, जो तस्वीरों के जरिए सवाल का हल कर देता है.
3. Khanmigo (Khan Academy)
Khanmigo (Khan Academy) AI ट्यूटर की तरह गाइड करता है . ये टूल्स, खासतौर पर नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
4. Quizlet AI
Quizlet AI इम्तिहान की तैयरी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है. ये स्मार्ट फ्लैशकार्ड बनाकर सवाल को आसानी से समझा सकते हैं.
1. QuillBot
रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स के लिए QuillBot सबसे बेहतरीन टूल है. ये शोछ पत्र को आसानी से ढंग से लिखता है और किसी भी पैराग्राफ को Paraphrasing कर देता है.
2. Grammarly AI
Grammarly AI हिन्दी भाषी स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी माना जाता है, क्योंकि ये अंग्रेज़ी गलती में सुधार करता है.
3.Jasper AI
Jasper AI को कंटेंट क्रिएटर सबसे इस्तेमाल करता है, क्योंकि ब्लॉग, स्क्रिप्ट, सोशल मीडिया पोस्ट लिखने में मदद करता है.
4. Writesonic
Writesonic SEO कंटेंट और आर्टिकल जनरेट करता है.
1. DALL·E / Midjourney
DALL·E / Midjourney आज के वक्त में टेक्स्ट से इमेज बनाने के लिए बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है.
2. Canva AI
लगभग हर फोन और लैपटोप में आपको Canva AI मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल प्रेजेंटेशन, पोस्टर, CV डिज़ाइन करने में किया जाता है. इसको चलाना काफी आसान है.
3. SlidesAI
SlidesAI Text से PPT स्लाइड बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मिसाल के तौर पर किसी स्कूल प्रोजेक्ट में स्लाइड बनाने हैं? तो आप सिर्फ टॉपिक लिखें और SlidesAI कुछ ही सेकंड में सुंदर प्रेजेंटेशन बना देगा. अब चलिए AI की समझ और सीमाओं को भी जानते हैं. आखिर इसी पर पूरी तरह से निर्भर हो जाना कितना सही है.
AI टूल्स का इस्तेमाल समझदारी के साथ करना पड़ता है, क्योंकि AI कभी-कभी गलत जानकारी भी देता है. इसलिए इसपर पूरी तरह से निर्भर हो जाना काफी खतनाक है. इन टूल्स के इस्तेमाल को लेकर काफी ध्यान रखना होता है. सबसे ज्यादा प्लैगियारिज़्म का खतरा होता है. जबकि कई स्कूल/कॉलेज में इसे मान्यता नहीं मिलती है. वहीं, इन टूल्स के लगातार इस्तेमाल से क्रिएटिविटी की आदत खत्म हो सकती है. यही कारण है हर तरह से फैक्ट को चेक करने के बाद ही AI से मदद ले सकते हैं. AI सिर्फ आपकी मदद कर सकता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.