Assam News: कहने को तो हमारे देश में डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है लेकिन कई बार बहुत से डॉक्टर ऐसी हरकतें कर देते हैं कि उनपर से विश्वास कम हो जाता है. हाल ही में असम के अंदर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो पूरी डॉक्टर कम्युनिटी को लेकर को बदनाम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक असम के कछार में एक प्राइवेट अस्पताल के अंदर इलाज कराने आए 28 साल के युवक का डॉक्टर ने प्राइवेट पार्ट ही काट दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर के जिरीबाम के रहने वाले अतीकुर्रहमान नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके प्राइवेट पार्ट्स डॉक्टर ने बिना उसकी इजाज़त के काट दिए. कहा जा रहा है कि अतीक 19 जून को अस्पताल में जननांगों में संक्रमण की शिकायत लेकर गया था. यहां डॉक्टर ने उसे बायोप्सी टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके वो राजी हो गया और टेस्ट कराने लगा. हालांकि जब वो टेस्ट के बाद होश में आया तो देखा कि उसके जननांग ही नहीं हैं, क्योंकि डॉक्टर उन्हें निकाल दिया.
अतीक ने कहा डॉक्टर ने उसकी इजाजत के बगैर ही उसके जननांग निकाले हैं. जबकि उसे सिर्फ यह बताया गया था कि सिर्फ बायोप्सी टेस्ट करना है. इस बारे में जब अतीक ने डॉक्टर से पूछा तो कोई ठीक जवाब नहीं दिया और अब डॉक्टर गायब है, फोन भी नहीं उठा रहा है. इस घटना के बाद अतीकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस मामले में दखल देने की अपील की है.
अतीक का कहना है कि डॉक्टर की इस हरकत के बाद तो मेरी जिंदगी ही बरबाद हो गई है और मैं बुरी मानसिक स्थिति से गुजर रहा हूं. इस बारे में ना तो डॉक्टर कोई जवाब दे रहा है और ना ही अस्पताल की तरफ से कोई जवाब मिल रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल और डॉक्टर की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है और आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.