Haryana News: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा के 3000 से अधिक डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहे. प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रही और डॉक्टरों ने मरीजों की जांच नहीं की हड़ताल के चलते प्रदेश भर के लगभग 50000 के करीब मरिज प्रभावित हुए
हड़ताल पर गए सरकारी डॉक्टरों का कहना है कि स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए अलग कैडर बने जो पिछले 2 साल से सरकार ने लागू नहीं किया, सर्विस में रहते पीजी करने के लिए एक-एक करोड़ के दो बांड भरने पड़ते हैं उसे पहले की तरह आधा किया जाए, इसके अलावा सीधी भर्ती न करके पदोन्नति के माध्यम से सीनियर मेडिकल ऑफिसर बनाए जाए.
डॉक्टरों के संगठन की सरकार को चेतावनी
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन अपने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगी 28 दिसंबर तक नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में 29 दिसंबर से पूर्ण हड़ताल की घोषणा होगी. 28 दिसंबर तक सभी डॉक्टर सामान्य रूप से काम करेंगे.
मजबूरी में उठना पड़ा कदम
डॉक्टर का कहना है कि उन्हें मजबूरी में कदम उठाना पड़ा है क्योंकि पिछले काफी समय से वह सरकार से अपनी मांगे मनवाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार उन्हें हर बार केवल आश्वासन ही दे रही है और उनकी मांगों के ऊपर कोई गौर नहीं किया जा रहा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.