trendingNow12863635
Hindi News >>देश
Advertisement

ट्रंप टैरिफ: मुस्लिम देशों पर करम, भारत पर सितम! ट्रंप के फैसले से क्यों गदगद हैं बांग्लादेश-पाकिस्तान समेत ये 6 देश

US Imposes 25% blanket tariff without exemptions: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दर्जनों देशों से आयातित वस्तुओं पर 41% तक के नए टैरिफ की घोषणा की है. एक बार फिर आपातकालीन शक्तियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने कई व्यापारिक साझेदारों के साथ देश के व्यापार घाटे को कम करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं.

ट्रंप टैरिफ: मुस्लिम देशों पर करम, भारत पर सितम! ट्रंप के फैसले से क्यों गदगद हैं बांग्लादेश-पाकिस्तान समेत ये 6 देश
Shwetank Ratnamber|Updated: Aug 01, 2025, 05:33 PM IST
Share

Trump tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 92 देशों पर 10 से 41 फीसदी तक 'ट्रंप टैरिफ' लगाया है. नई टैरिफ लिस्ट देखकर ऐसा लगता है कि ट्रंप भारत के प्रति कोई दुराग्रह रखते हुए कोई निजी रंजिश निकालना चाहते हैं. 'टैरिफ'दंड हाथ में लेकर ट्रंप कई मुस्लिम देशों पर पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रहे हैं क्योंकि उन देशों पर इसी साल अप्रैल, 2025 में लगाए टैरिफ के मुकाबले इस बार बेहद कम हैं. ट्रंप की मेहरबानियों वाली राहत सूची में सिर्फ पाकिस्तान और बांग्लादेश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया भी है.

ट्रंप की मेहरबानियों की फुल लिस्ट

विदेश नीति के जानकारों का मानना है कि दुनिया का दारोगा बनने वाला अमेरिका किसी का सगा नहीं है, वो अपने मतलब के लिए पुचकारता है और फिर काम निकल जाने के बाद दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देता है, ऐसी हकीकतों से दूर बांग्लादेश और इंडोनेशिया जैसे देश ट्रंप के कम टैरिफ को चमत्कार मानते हुए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. हांलाकि पाकिस्तान तो अमेरिका का पुराना पिछलग्गू और प्यादा है, बांग्लादेश के अलावा मलेशिया, इंडोनेशिया, जॉर्डन, ईराक सब पर अपने रहमोकरम की बारिश करते हुए कम और मामूली टैरिफ लगाया है.

पाकिस्तान की टैरिफ दर को 29% से घटाकर 19% फीसदी हुई है, इंडोनेशिया पर 32 फीसदी से घटाकर 19 फीसदी, मलेशिया पर 24 फीसदी टैरिफ को घटाकर 19 फीसदी, इराक पर भी 39 से घटाकर 35 फीसदी, जॉर्डन पर 20 फीसदी टैरिफ को घटाकर 15 फीसदी, बांग्लादेश पर अब मात्र 17 फीसदी टैरिफ लगेगा. 

 

कुल मिलाकर ट्रंप ने दर्जनों देशों से आयातित वस्तुओं पर 41% तक के नए टैरिफ की घोषणा की है. अपनी आपातकालीन शक्तियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने कई व्यापारिक साझेदारों के साथ देश के व्यापार घाटे को कम करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'अमेरिका का पाकिस्तान से अहम समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के तेल भंडार को विकसित करेंगे.' इस पर कुछ बड़बोले बयानवीर कह रहे हैं कि भविष्य में पाकिस्तान का इतना तेल निकलेगा कि भारत भी आयात करना चाहेगा.

FAQ

सवाल- ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ लगाने से भारत पर कोई बुरा असर पड़ेगा?
जवाब-
इकॉनमी के जानकारों का कहना है कि जब भारत ने पोखरण का परमाणु परीक्षण किया था तब अमेरिका और पश्चिमी देशों ने भारत पर कई प्रतिबंध लगाए थे जब उस समय भारत का कुछ नहीं बिगड़ा तो अब तो भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनमी है, भारत पर अमेरिकी टैरिफ का कोई खास असर नहीं पड़ेगा.

सवाल- सरकार क्या कह रही है?
जवाब-
भारत सरकार का कहना है कि वो अपने किसानों, उत्पादकों, मेनुफेक्चरर्स और अन्य इंडस्ट्री के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Read More
{}{}