trendingNow12758404
Hindi News >>देश
Advertisement

Dust Storm: धूल की चादर में क्यों घिरा उत्तर भारत, मॉनसून के पहले खतरनाक संकेत, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update : उत्तर भारत में तेजी से बदलते मौसम के बीच धूल की चादर आसमान में दिख रही है. ये लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. मौसम विभाग ने भी ऐसी ही स्थिति बने रहने के संकेत दिए हैं.   

weather news today
weather news today
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 15, 2025, 09:08 AM IST
Share

Weather News Today: उत्तर भारत में गुरुवार सुबह लोग उठे हर तरफ धूल का गुबार देखकर चौंक गई. पीली धुंध की चादर ऐसी थी कि ज्यादा दूर तक देखना मुश्किल था. हवा न चलने से धूल धुंध की ये परत आसमान में काफी नीचे दिख रही थी. हवा में धुंध ही धुंध (Delhi NCR smog) से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. दमघोंटू हवा के बीच लोगों ने आंखों में भी जलन महसूस की. हालांकि दिल्ली-नोएडा में वायु प्रदूषण 140 से 170 के बीच ही था. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब से लेकर हरियाणा तक अगले तीन-चार दिनों में गर्मी बढ़ सकती है. 

उत्तर भारत में हवाओं की गति तेज न होने से इस धूल की चादर ने आसमान को ढंक लिया है. ज्यादा दूर तक देखने में परेशानी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि ये रुख अगले 24 घंटे तक बना रह सकता है. पीली धूल की ये चादर उड़ानों में भी दिक्कत पैदा कर सकती है. माना जा रहा है कि राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों से आई ये धूल उत्तर भारत में खासकर दिल्ली-पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिख रही है. 

बारिश दे सकती है राहत
मौसम विभाग ने देर शाम दिल्ली-यूपी समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश का आसार जताया है. अगर बारिश ज्यादा व्यापक रही तो धूल से भरी धुंध से राहत मिल सकती है. धुंध के बीच बादल छाने और गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं.हालांकि पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 18 मई तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लू का कहर देखने को मिल सकता है. वहीं बंगाल से सिक्किम तक अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 

मॉनसून अपडेट  (monsoon update)
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर भी अनुमान जारी किया है. अगले 2-3 दिनों में मॉनसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों की ओर मॉनसून बढ़ रहा है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के अनुकूल हालात दिख रहे हैं. 

हीटवेव अलर्ट (Heatwave Alert)
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्ट यूपी में 18 मई तक हीटवेव का अलर्ट है. इस दौरान नोएडा-गाजियाबाद से हापुड़ बागपत जैसे तमाम जिलों में तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी से झुलसाने वाली गर्मी कहर ढा सकती है. 

बंगाल से बिहार तक बदलेगा मौसम
उधर, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, झारखंड, में गरज चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश हो सकती है. उधर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब-हरियाणा और वेस्ट यूपी में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज हवाओं और कुछ जगह हल्की बारिश होने के आसार हैं. राजस्थान में 14 मई को, पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में 16 मई तक, राजस्थान में 17-18 मई को बिजली गिरने और बारिश हो सकती है.

कहीं चलेगी लू तो कहीं बरसेंगे बदरा
बीकानेर, गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने और कहीं-कहीं 'लू' का नया दौर शुरू होने की संभावना है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. भरतपुर और कोटा संभाग में छिटपुट जगहों पर दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बीते चौबीस घंटे में राज्य में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45.1 डिग्री सेल्सियम और बीकानेर में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Read More
{}{}