trendingNow12147805
Hindi News >>देश
Advertisement

Dwarka Expressway: दिल्ली से गुड़गांव जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, सिर्फ 22 मिनट में पूरा होगा सफर

Delhi Gurugram Dwarka Expressway: दिल्ली से गुरुग्राम रोजाना आने जाने वालों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. जब देश के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे यानी द्वारका एक्सप्रेसवे, आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 

Dwarka Expressway: दिल्ली से गुड़गांव जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, सिर्फ 22 मिनट में पूरा होगा सफर
Shwetank Ratnamber|Updated: Mar 09, 2024, 11:22 AM IST
Share

Gurugram-Dwarka-Expressway: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से पहले पीएम मोदी देश की जनता को सौगात दे रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली-गुरुग्राम का रोजाना सफर करने वालों को भी मनचाहा तोहफा मिलने जा रहा है. यहां बात दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस वे की, जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को करने वाले हैं. अब सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पीएम मोदी, द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के दौरान 18 किमी की दूरी गाड़ियों के काफिले से तय करेंगे. एसपीजी की टीम शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के सिक्योरिटी प्रोटाकाल का जायजा ले चुकी है. अब बस उद्घाटन सेरिमनी का इंतजार है.

द्वारका एक्सप्रेस वे के बारे में जानिए  

गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है. पहले जहां दिल्ली-जयपुर हाईवे से खेड़कोदीला से शिवमूर्ति तक का सफर एक घंटे में पूरा होता था, जो द्वारका एक्सप्रेस- वे से मात्र 22 मिनट में पूरा होगा. NH-48 दिल्ली जयपुर हाइवे पर यह एक्सप्रेस वे खैड़कीदौला टोल से पहले गांव नरसिंहपुर तक है. इसका 18.9 Km का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 9000 करोड़ की लागत से हुआ है. इसे चार हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है. द्वारका एक्सप्रेसवे का 10 Km का हिस्सा दिल्ली में भी आता है. दिल्ली का काम भी पूरा हो गया है.

इस एक्सप्रेस-वे को दिल्ली और गुरुग्राम वालों के लिए लाइफलाइन माना जा रहा है. यह कई मायनों में खास है. गुरुग्राम का सबसे लंबा एलिवेटिड फ्लाईओवर को लेकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं. एनएचएआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम- दिल्ली बॉर्डर पर द्वारका की ओर से ही टोल बनाया गया है. अभी केवल सर्विस लेन पर ट्रैफिक चल रहा है. उद्घाटन के बाद मेन हिस्सा खोल दिया जाएगा. एक्सप्रेसवे पर NH-48 दिल्ली-जयपुर हाइवे से नरसिंहपुर के पास से एंट्री और एग्जिट प्वाइंट हैं. इस एक्सप्रेस वे पर शानदार इंतजाम किए गए हैं.

Read More
{}{}