ED Arrested SDPI National President: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निरोधक कानून के तहत बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय एजेंसी ने सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेशनल प्रेसिडेंट एम. के. फैजी को अरेस्ट किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फैजी को सोमवार रात दिल्ली के इंटरनेशनल हवाई अड्डे से पीएमएलए के तहत हिरासत में लिया गया.
सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की स्थापना 2009 में हुई थी. इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है. इसे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जोड़ा जाता था, जिसे कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने बैन कर दिया था. कथित तौर पर यह अब बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राजनीतिक मोर्चा है.
2022 में PFI को किया बैन
ईडी ने इससे पहले SDPI को पीएफआई का ‘राजनीतिक मोर्चा’ कहा था. केंद्र सरकार ने पीएफआई को ‘गैरकानूनी संगठन’ बताते हुए सितंबर 2022 में बैन कर दिया था. प्रतिबंध लगने से पहले ईडी, एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) और अलग-अलग कई राज्यों के पुलिस बल समेत कई जांच एजेंसियों ने पीएफआई के खिलाफ एक साथ छापे मारे और कार्रवाई की.
फैजी 2018 में बने थे नेशनल प्रेसिडेंट
हालांकि, एसडीपीआई ने पीएफआई से इस तरह के किसी भी रिश्ते से इनकार किया है और खुद को एक स्वतंत्र संगठन बताया है. एसडीपीआई के मुताबिक, फैजी संगठन के संस्थापक नेताओं में से है और 2018 में इसका नेशनल प्रेसिडेंट चुना गया था. एसडीपीआई ने अपने पोर्टल पर बताया कि वह एक इस्लामिक स्कॉलर और एक पॉलिटिकल ऑब्जर्वर है जिसने 1980 के दशक में मस्जिद के इमाम के रूप में काम किया था.
SDPI का इन राज्यों में मजबूत प्रभाव
जांच एजेंसियों के अफसरों के मुताबिक, संगठन का केरल और कर्नाटक और कुछ अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों के अलग-अलग इलाकों में ‘मजबूत’ प्रभाव है. ईडी ने 2022 में पीएफआई के खिलाफ अपनी जांच के तहत फैजी का रिश्ता केरल स्थित पीएफआई नेता अब्दुल रजाक बीपी से जोड़ा था. अब्दुल रजाक बीपी पर आरोप है कि उसने अपने (रजाक के) संगठन के लिए धन जुटाने की गतिविधियों के तहत एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दो लाख रुपये ट्रान्सफर किए थे. ( भाषा इनपुट के साथ )
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.