trendingNow12198284
Hindi News >>देश
Advertisement

Eid Prayer: जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज सुबह 6:30 बजे, शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने किया ऐलान

Eid ul Fitr Prayer: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईद की नमाज का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 6:30 बजे जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाएगी.

Eid Prayer: जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज सुबह 6:30 बजे, शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने किया ऐलान
Gunateet Ojha|Updated: Apr 10, 2024, 07:04 PM IST
Share

Eid ul Fitr Prayer: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईद की नमाज का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 6:30 बजे जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाएगी. इससे पहले जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा था कि देश के किसी हिस्से से शव्वाल यानी ईद-उल-फित्र का चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल व बिहार में संपर्क किया गया लेकिन कहीं भी चांद नहीं दिखा है. बुखारी ने कहा था कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में मनाई गई ईद

दूसरी तरफ पूरे जम्मू-कश्मीर में आज बुधवार को ईद-उल-फितर पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई. कश्मीर में डल झील के किनारे हजरतबल दरगाह पर बड़ी संख्या में ज़ायरीन एकत्र हुए. अधिकारियों ने पुराने श्रीनगर शहर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में श्रद्धालुओं को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी.

इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना

बता दें कि अभी इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना ‘रमज़ान’ चल रहा है जिसमें समुदाय के लोग रोज़ा (व्रत) रखते हैं. रमज़ान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते-पीते हैं. यह महीना ईद का चांद नजर आने के साथ खत्म होता है.

इस बार पवित्र महीना 30 दिन का..

इस्लामी केलेंडर के मुताबिक, महीना 29 या 30 दिन का होता है जो चांद दिखने पर निर्भर करता है. पिछले साल रमज़ान का महीना 29 दिन का था, लेकिन 2022 और 2021 में यह महीना 30 दिन का था और इस बार पवित्र महीना 30 दिन का है.

Read More
{}{}