trendingNow12639860
Hindi News >>देश
Advertisement

'वो मुझसे 'धनुष-बाण' मांग रहे थे मैंने मना कर दिया', AAP नेताओं पर बरसे एकनाथ शिंदे

Eknath Shinde: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक बयान समाने आया है. उन्होंने कहा कि AAP के कुछ विधायक उनसे उनकी पार्टी का चिन्ह मांगने आए थे.    

'वो मुझसे 'धनुष-बाण' मांग रहे थे मैंने मना कर दिया', AAP नेताओं पर बरसे एकनाथ शिंदे
Shruti Kaul |Updated: Feb 10, 2025, 08:58 AM IST
Share

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के 15 उम्मीदवारों ने उनसे संपर्क किया था. AAP उम्मीदवारों ने उनसे उनकी शिव सेना पार्टी का चुना चिन्ह 'धनुष-बाण' मांगा था, हालांकि उन्होंने चुनाव चिन्ह देनें से मना कर दिया. इसका कारण उन्होंने 'युति धर्म' को बताया. 

ये भी पढ़ें- 55,41,83,28,00,000 रुपये की लागत, 40 लग्जरी होटल, गोल्फ कोर्स, अजूबा होगा सऊदी अरब का ये नया शहर

विधायकों ने मांगा पार्टी का चिन्ह 
एकनाथ शिंदे ने कहा, 'AAP के कुल 15 उम्मीदवारों ने मुझसे संपर्क किया था. मुझे लगा कि अगर उन्हें धनुष-बाण का चिन्ह मिल गया तो शिवसेना-भाजपा के बीच वोट बंट जाएंगे. इससे दूसरों को फायदा होगा.' शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें युति धर्म यानी गठबंधन की प्रतिबद्धता का सम्मान करना था. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़े स्तर पर जीत हुई है. 

एकनाथ शिंदे ने मनाया जन्मदिन 
एकनाथ शिंदे ने रविवार 9 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के ठाणे में अपना 61वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के उनसे संपर्क करने का दावा किया गया. शिंदे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने सांसदों से भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी को धूल चटाई है. 

ये भी पढ़ें- कजिन की शादी में स्टेज पर नाच रही थी महिला, धड़ाम से गिरी और हो गई मौत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने कुल 48 सीटे अपने नाम की है. वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें ही मिलीं. इस चुनाव में AAP के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वहीं कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने इस चुनाव में जीत दर्ज की थी.  

 

Read More
{}{}