trendingNow12598043
Hindi News >>देश
Advertisement

पहले सुपरबाइक फिर दौड़ाया ऑटो... ठाणे में दिखा एकनाथ शिंदे का स्वैग; पीछे-पीछे दौड़े गार्ड

Eknath Shinde Bike and Auto: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अपना एक दिलचस्प पहलू दिखाया. ठाणे में चल रहे ऑटो फेस्ट में पहुंचकर उन्होंने पहले बाइक चलाई और फिर सड़क पर ऑटो चलाते दिखे. इस दौरान उनके साथ काफी तादाद में लोग मौजूद थे. 

पहले सुपरबाइक फिर दौड़ाया ऑटो... ठाणे में दिखा एकनाथ शिंदे का स्वैग; पीछे-पीछे दौड़े गार्ड
Tahir Kamran|Updated: Jan 12, 2025, 02:23 PM IST
Share

Eknath Shinde Auto Driving: महाराष्ट्र के पर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ठाणे में चल रहे ऑटोफेस्ट पहुंचे और वहां उनकी बेहद दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं. ठाणे में आयोजित ऑटोफेस्ट 2025 का दौरा किया. उन्हें पहले बाइक और फिर ऑटो चलाते हुए देखा जा सकता है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऑटोफेस्ट का आनंद लिया और गाड़ी चलाई. इस समय इस वाहन में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक और गौतम सिंघानिया सवार थे.

ठाणे में आयोजित किए गए विंटेज कार, क्लासिक कार और सुपरकार प्रदर्शनी में एकनाथ शिंदे सफारी का भी आनंद लिया. इसके अलावा उन्होंने वहां पर एक पुरानी गाड़ी भी चलाई. वहां मौजूद लोगों को उनकी ये नई शैली की तस्वीरें और वीडियो लेते हुए देखा जा सकता है. 

इस प्रदर्शनी में 50 वर्ष से अधिक पुरानी सभी विंटेज कारें और मोटरसाइकिलें पेश की गई हैं. 30 से 50 साल पुरानी सभी क्लासिक कारें और मोटरसाइकिलें, साथ ही फेरारी, लेम्बोर्गिनी, मैकलारेन आदि सभी सुपर कारें इस प्रदर्शनी का आकर्षण बन रही हैं.

बता दें कि एकनाथ शिंदे खुद ऑटे ड्राइवर थे. अब वो मुफ्लिसी के हालात से लड़कर बहुत आगे पहुंच चुके हैं लेकिन कहा जाता है कि आज भी उनके पास ऑटो है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग को दिए एक एफिडेविट में इस बात का जिक्र किया था कि उनके पास कई गाड़ियों के साथ-साथ टेंपो भी है. उसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह टेंपो उनकी पत्नी के नाम है. जो उनके गैराज की शोभा बढ़ाता है.

एकनाथ शिंदे के गैराज में मौजूद यह ऑटो बताता है कि वो अपने उन दिनों को नहीं भूलना चाहते, जब वो इस ऑटो के ज़रिए अपनी जिंदगी गुजर-बसर किया करते थे. 2019 के चुनाव के दौरान उन्होंने अपने शपथपत्र में अपनी पत्नी के नाम पर टेंपो के साथ एक महिंद्रा अरमाडा ग्रैंड गाड़ी का भी जिक्र किया था.

Read More
{}{}