trendingNow12663713
Hindi News >>देश
Advertisement

एकनाथ शिंदे का व‍िपक्ष पर तंज, खुद को कहते हैं हिंदुत्‍ववादी; लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए, उद्धव ने किया पलटवार

Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray:  करीब 45 दिन तक चला महाकुंभ दिव्यता के संपन्न हो गया. अब कुंभ का इस्तेमाल सियासी आरोप-प्रत्यारोप में हो रहा है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

एकनाथ शिंदे का व‍िपक्ष पर तंज, खुद को कहते हैं हिंदुत्‍ववादी; लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए, उद्धव ने किया पलटवार
Shwetank Ratnamber|Updated: Feb 27, 2025, 10:37 PM IST
Share

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को महाकुंभ नहीं जाने वाले विपक्षी अघाड़ी नेताओं पर निशाना साधते हुए तंज कसा तो बात बहुत से लोगों को चुभ गई. शिंदे ने कहा, ' जो लोग खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं, लेकिन कुंभ नहाने नहीं गए. 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कुंभ में स्नान किया. लेकिन, ये लोग कुंभ नहीं गए. ये काफी हैरान करने वाली बात है. इस बयान से बढ़की उबाटा शिवसेना ने डिप्टी सीएम शिंदे पर पलटवार किया है.

जाते तो जन्म सार्थक हो जाता 

शिंदे ने महाकुंभ के आयोजन को अद्भुत बताते हुए कहा, 144 बाद इस तरह का आयोजन हुआ, जो अपने आप में हम सभी लोगों के लिए हर्ष की बात है, जो कोई वहां जाता, उसका जन्म लेना सार्थक हो जाता. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल से धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने इस तरह का आयोजन करवाया. इसके साथ ही हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि उनके मार्गदर्शन में पूरा  उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इस बार कुंभ नहीं गए, हमें उनसे पूछना चाहिए कि आखिर आप क्यों नहीं गए.

महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप गंगा में डुबकी लगाने से नहीं धुलेगा

उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए कहा, महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप गंगा में डुबकी लगाने से नहीं धुलेगा. मराठी भाषा गौरव दिवस के अवसर पर पार्टी के एक कार्यक्रम में ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि नव-हिंदुत्ववादियों को उनकी पार्टी को भगवान राम का महत्व सिखाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुलेगा.’

इससे पहले दिन में शिंदे ने महाकुंभ में शामिल न होने के लिए ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ठाकरे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं. शिंदे और शिवसेना विधायक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में गए थे और संगम में स्नान किया था. (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- पिता ने एक-एक कर तीनों बेटियों को नोच डाला, रेप के बाद एक का 4 बार कराया अबॉर्शन, शर्म से गड़ गया समाज

Read More
{}{}