trendingNow12716307
Hindi News >>देश
Advertisement

आखिर अमित शाह से अकेले में मिलकर एकनाथ शिंदे ने क्या कहा? अब सामने आई अंदर की बात

Eknath Shinde Meets Amit Shah: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री से कई मामलों को लेकर शिकायत की. 

आखिर अमित शाह से अकेले में मिलकर एकनाथ शिंदे ने क्या कहा? अब सामने आई अंदर की बात
Shruti Kaul |Updated: Apr 14, 2025, 10:58 AM IST
Share

Maharashtra Politics महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार के सत्ता में वापसी करने के बाद से विभाग में बंटवारे को लेकर गठबंधन में टकराव पैदा हुआ है. वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी कई मौकों पर नाराज भी नजर आए हैं. अब उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री ने अमित शाह से शिकायत की है. 

शाह से मिले एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने गृहमंत्री से यह शिकायत करने के लिए मुलाकात की कैसे उनकी पार्टी और उन्हें महायुति सरकार में भाजपा और NCP के नेताओं की ओर से दरकिनार किया जा रहा है, जबकि उन्होंने नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए जरूरी भूमिका निभाई थी. बता दें कि इस बैठक के कारण अमित शाह को मुंबई रवाना होने में देरी हुई. 

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या राष्ट्रपति को भी निर्देश दे सकता है सुप्रीम कोर्ट? गवर्नर वीटो केस के बाद उठे सवाल

शाह से की शिकायत 
भाजपा के एक नेता ने बताया कि एकनाथ शिंदे ने अमित शाह के साथ बंद कमरे में मीटिंग की. वहीं शनिवार को भी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ गृहमंत्री की बैठक में शामिल रहे थे. बैठकों के दौरान एकनाथ शिंदे ने पवार, फडणवीस और उनके बीच बढ़ती दरारों पर चिंता व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने फाइनेंस डिपार्टमेंट से जुड़ी फाइलों की मंजूरी में हो रही देरी को लेकर भी चिंता जताई. बता दें कि शिवसेना नाशिक और रायगढ़ के पालक मंत्रियों के फैसले में हो रही देरी को लेकर नाराज हैं. इसके अलावा वह पार्टी के मंत्रियों के काम में मुख्यमंत्री के ऑफिस के लगातार दखल से भी खफा है. इसके अलावा शिंदे फंड रिलीज में आ रही मुसीबतों को लेकर भी नाराज हैं.   

ये भी पढ़ें- फिलिस्तीन को आजाद राज्य का दर्जा देगा फ्रांस, मैक्रों के ऐलान से भड़के नेतन्याहू, कहा- भ्रम के कारण अस्तित्व को खतरे में नहीं डालेंगे 

शिवसेना क्यों हुई नाराज? 
शिवसेना के एक नेता ने कहा कि सरकार में गठबंधन सहयोगियों की ओर से किए जा रहे दुर्व्यवहार से परेशान है. नेता का कहना है कि अजित पवार की अगुवाई वाली NCP को अधिक महत्व दिया जा रहा है, जबकि पार्टी की विधानसभा में केवल 41 सीटें ही हैं. शिवसेना की इससे 16 ज्यादा हैं. शिवसेना के पास कुल 57 सीटें हैं. नेता ने कहा,' चाहे बजट का बंटवारा हो या विधायी समितियों में नियुक्तियां शिवसेना को हमेशा दोयम दर्जे का दर्जा दिया जा रहा है. शिवसेना विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फंडिंग से जुड़ी कई फाइलें नियमित रूप से टाली जाती रही हैं और हम वैधानिक बोर्ड और निगमों में सत्ता के बंटवारे को लेकर परेशान हैं.'

Read More
{}{}