trendingNow12693365
Hindi News >>देश
Advertisement

'सुपारी ली... तो क्रिया की प्रतिक्रिया होगी,' कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे का जवाब

Comedian Kunal Kamra अपने जोक्स पर अड़ गए हैं. उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. इस बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अपने ऊपर की गई टिप्पणी पर खुलकर बोला है. उन्होंने कहा कि एक सीमा होनी चाहिए. यह तो किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी लेने जैसा है.

'सुपारी ली... तो क्रिया की प्रतिक्रिया होगी,' कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे का जवाब
Anurag Mishra|Updated: Mar 25, 2025, 11:27 AM IST
Share

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अब कुणाल कामरा के 'गद्दार' जोक पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सख्त लहजों में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी एक सीमा होनी चाहिए. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. हम व्यंग्य भी समझते हैं लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए 'सुपारी' लेने जैसा है.'

एक लेवल हो वरना...

शिवसेना वर्करों की ओर से हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की घटना पर शिंदे ने कहा कि सामने वाले को भी एक स्तर बनाए रखना चाहिए अन्यथा हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. उन्होंने आगे कहा, 'इस शख्स (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, पत्रकार और कुछ उद्योगपतियों पर भी टिप्पणी की थी. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. यह ऐसा है जैसे आप किसी के लिए काम कर रहे हैं.'

इससे कुछ घंटे पहले ही कामरा ने अपने जोक्स पर माफी मांगने से इनकार कर दिया. कामरा का वीडियो आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचा हुआ है.

पढ़ें- 'सुपारी ली...क्रिया की प्रतिक्रिया होगी,' कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे का करारा जवाब

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर अपने बयान में हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ की निंदा की. उन्होंने कहा, 'मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है. सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है. हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई शक्ति या नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं. न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है.' कामरा ने आगे कहा, 'किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया.'

कामरा ने लिखा, 'जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में व्यस्त हैं, मुझे यकीन है कि अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा, जिससे आप नफरत करते हैं.'

उन्होंने लिखा, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है जो अजित पवार (प्रथम उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (द्वितीय उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा. मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.'

Read More
{}{}