Maharashtra Politics: फिल्म छावा की रिलीज के बाद पूरे देश में औरंगजेब का नाम मिटाने के लेकर जंग सी छिड़ी हुई है. कोई लुटियंस जोन में औरंगजेब रोड का नाम मिटा रहा है तो कोई उसकी कब्र तोड़ने की मांग कर रहा है. अब इस बीच औरंगजेब
को लेकर सियासत भी पीछे नहीं है. शिवसेना विधायक महेंद्र थोरवे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद सुनील तटकरे को मुगल बादशाह औरंगजेब करार देते हुए रायगढ़ के प्रभारी मंत्री के पद को लेकर महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में दोनों दलों के बीच बढ़ती दरार की ओर इशारा किया.
क्या बोले थोरवे
रायगढ़ के विधायक थोरवे ने बुधवार को अलीबाग में एक कार्यक्रम में कहा कि तीसरे अंपायर (मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर इशारा) ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के फैसले पर रोक लगा दी क्योंकि यह गलत था. एनसीपी और शिवसेना दोनों रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के लिए दौड़ में हैं. फडणवीस ने महिला और बाल विकास मंत्री और एनसीपी नेता अदिति तटकरे को जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया था. हालांकि, रायगढ़ के महाड का प्रतिनिधित्व करने वाले रोजगार गारंटी मंत्री भरत गोगावाले भी जिले के प्रभारी मंत्री बनने की आकांक्षा रखते थे. शिवसेना की नाराजगी के बाद फडणवीस ने फैसले पर रोक लगा दी.
'औरंगजेब सुतारवाड़ी में रहता है'
महेंद्र थोरवे ने कहा कि केंद्र में सुनील तटकरे को जगह मिल सकती है क्योंकि आपके सहयोगियों ने आपको कप्तान बना दिया था. यह जानना जरूरी है कि फिल्म छावा में औरंगजेब की जगह अकलुज बताई गई है. जबकि आज का औरंगजेब सुतारवाड़ी में रहता है. थोरवे ने यह बात इसलिए कही क्योंकि तटकरे सुतारवाड़ी के रहने वाले हैं.
थोरवे ने आगे कहा कि अगर शिवसेना से साथ तटकरे ने गलत पॉलिटिक्स की तो शिवसेना अगली बार रायगड से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने कहा कि हम यह भी दिखा सकते हैं कि हमारे विधायकों के सपोर्ट के कारण ही आप रायगड के सांसद बने हैं वरना ग्राम पंचायत सदस्य भी नहीं बन सकते थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.