trendingNow12693573
Hindi News >>देश
Advertisement

'कभी तो बाहर आएगा..., बर्दाश्त नहीं करेंगे', कुणाल कामरा पर क्या बोले एकनाथ शिंदे और उनके मंत्री?

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक स्टैंड-अप शो के दौरान टिप्पणी की, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद राज्य सरकार के मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

'कभी तो बाहर आएगा..., बर्दाश्त नहीं करेंगे', कुणाल कामरा पर क्या बोले एकनाथ शिंदे और उनके मंत्री?
Tahir Kamran|Updated: Mar 25, 2025, 01:58 PM IST
Share

Eknath Shinde on Kunal Kamra: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक स्टैंड-अप शो के दौरान टिप्पणी की, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद राज्य सरकार के मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते तो उनसे 'शिवसेना के अंदाज में' बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी और कामरा कहीं न कहीं तो बाहर आएंगे ही.

कुणाल कामरा को सजा मिलेगी

गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने भी कहा कि कुणाल कामरा को उनके किए की सजा मिलेगी. उन्होंने इसे अस्वीकार्य बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कॉमेडी का मजा लिया जाता है लेकिन इस तरह की कॉमेडी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

'कभी तो बाहर आएगा...'

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने वॉर्निंग दी कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे. गुलाब रघुनाथ ने कहा,'शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी... हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो कभी तो बाहर आएगा न, कहां छुपेगा?... शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी.'

कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार

कुणाल कामरा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ कर दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे. इससे पहले मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजकर खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन पुलिस के मुताबिक वह फिलहाल मुंबई में नहीं हैं. इस मामले में एमआईडीसी पुलिस ने पहले FIR दर्ज की थी, जिसे बाद में खार पुलिस को सौंप दिया गया. 

'व्यग्य की एक सीमा होती है'

36 साल के स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में एक हिंदी फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने की पैरोडी कर शिंदे को 'गद्दार' कहा था. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में हुए हालिया बदलावों, शिवसेना और एनसीपी के टूटने पर भी चुटकियां ली थीं. शिंदे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह किसी के खिलाफ बोलने के लिए 'सुपारी' ली जा रही है. उन्होंने कहा कि व्यंग्य की भी एक सीमा होनी चाहिए. क्योंकि हर कार्रवाई की एक प्रतिक्रिया होती है.

तोड़फोड़ पर क्या बोले शिंदे?

रविवार रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में मौजूद हैबिटेट कॉमेडी क्लब और उस होटल को नुकसान पहुंचाया, जहां कुणाल कामरा का शो हुआ था. शिंदे ने कहा कि वह इस मामले पर ज्यादा नहीं बोलना चाहते, लेकिन किसी को भी एक स्तर बनाए रखना चाहिए. उन्होंने तोड़फोड़ को सही नहीं ठहराया, लेकिन कहा कि अगर कोई इस तरह की टिप्पणी करेगा तो प्रतिक्रिया भी आएगी.

'ये अभिव्यक्ति की आजादी नहीं'

उन्होंने आगे कहा कि यह वही व्यक्ति है जिसने पहले सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, पत्रकार अर्णब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर भी टिप्पणी की थी. उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि किसी के लिए काम करने जैसा बताया.

Read More
{}{}