Election Comission Of India: चुनाव आयोग की ओर से रविवार 25 मई 2025 को केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. ये चुनाव 19 जून 2025 को आयोजित होने हैं. वहीं 23 जून 2025 को इसकी मतगणना होगी.
इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
बता दें कि ये चुनाव इसलिए करवाए जा रहे हैं क्योंकि सभी 5 सीटें इस्तीफे या निधन के कारण खाली हो गई थीं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें पंजाब की लुधियाना, गुजरात की विसावदर और कादी विधानसभा सीट है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट और केरल की नीलांबुर सीट है.
कब तक पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया?
चुनाव आयोग के अनुसार जिन 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनके लिए कल सोमवार यानी 26 मई 2025 को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 2 जीन 2025 होगी. नामांकन की जांच 3 जून 2025 को होगी और उम्मीदवारों को अपना नाम वापस लेने के लिए 5 जून 2025 तक का मौका मिलेगा. इन सभी 5 सीटों पर 25 जून 2025 से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी करवानी है.
क्यों करवाने पड़ रहे उपचुनाव?
बता दें कि केरल में नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. वहीं पंजाब में लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी का निधन हो गया था, जिसके चलते यह सीट खाली पड़ी थी. पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर भी नसीरुद्दीन अहमद का निधन हो गया था, जिसके चलते वहां भी उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के कारण रिक्त पड़ी थी और विसावदर विधानसभा सीट में आम आदमी पार्टी के विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हो गई थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.