trendingNow12631153
Hindi News >>देश
Advertisement

हम तीन सदस्यों की संस्था हैं, कोई एक शख्स हमें नहीं चलाता, चुनाव आयोग ने किसे सुनाई खरी-खरी?

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद अब निर्वाचन आयोग ने भी पलटवार किया है. आयोग ने कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि निर्वाचन आयोग एक सदस्यीय निकाय है.    

हम तीन सदस्यों की संस्था हैं, कोई एक शख्स हमें नहीं चलाता, चुनाव आयोग ने किसे सुनाई खरी-खरी?
Shruti Kaul |Updated: Feb 04, 2025, 03:14 PM IST
Share

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ( AAP) की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार पर लगाए गए आरोपों के बाद निर्वाचन आयोग (EC) ने पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि EC तीन सदस्यीय निकाय है, जिसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्राधिकरण को बदनाम करने के लिए  जानबूझकर बार-बार दबाव बनाए जाने की रणनीति का सामूहिक रूप से संज्ञान लिया है. आयोग ने कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि निर्वाचन आयोग एक सदस्यीय निकाय है. 

ये भी पढ़ें- बेटी ने की इंटरकास्ट मैरिज तो मां-बाप बने हैवान, दो महीने तक जंजीरों में बांधकर रखा

निर्वाचन आयोग का बयान 
निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर लिखा कि उसने संवैधानिक संयम बरतने, ऐसे आरोपों को समझदारी दिखाते हुए धैर्यपूर्वक झेलने और ऐसे आक्षेपों से प्रभावित न होने का निर्णय लिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दावा किया है कि निर्वाचन आयोग भारतीय जनता पार्टी  द्वारा चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को नजरअंदाज कर रहा है. 

केजरीवाल का आरोप 
केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि कुमार सेवानिवृत्ति के बाद पद पाने की चाह में भाजपा के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. कुमार 65 वर्ष की आयु होने पर 18 फरवरी को पद से सेवानिवृत्त होंगे. ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं. चुनाव प्राधिकरण ने कहा,' तीन सदस्यीय आयोग ने दिल्ली चुनावों में ECI को बदनाम करने के लिए जानबूझकर बार-बार दबाव बनाए जाने की रणनीति का सामूहिक रूप से संज्ञान लिया है. 

ये भी पढ़ें- अब सरकार के विरोध में नहीं हो पाएगी अवॉर्ड वापसी, संसद के पैनल ने निकाला 'तुरुप का इक्का'  

बुधवार को होगा मतदान 
आयोग ने इस तरह के आरोपों के खिलाफ संवैधानिक संयम बरतने, उन्हें समझदारी से एवं धैर्यपूर्वक झेलने और इस प्रकार के आक्षेपों से प्रभावित न होने का निर्णय लिया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को मतदान होगा, जहां आम आदमी पार्टी सत्ता बरकरार रखना चाहती है और भाजपा उससे सत्ता छीनने की कोशिश में जुटी है. मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी. (इनपुट भाषा) 

Read More
{}{}