trendingNow12050835
Hindi News >>देश
Advertisement

Enforcement Directorate: ईडी के शिकंजे में उद्धव गुट का विधायक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सात जगहों पर रेड

ED raid on Shivsena UBT MLA: प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के एक विधायक पर शिकंजा कस दिया है. मनी लांड्रिंग से जुड़े केस में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Enforcement Directorate: ईडी के शिकंजे में उद्धव गुट का विधायक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सात जगहों पर रेड
Lalit Rai|Updated: Jan 09, 2024, 11:53 AM IST
Share

Ravindra Vayakar News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शहर के जोगेश्वरी इलाके में एक होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की.उन्होंने बताया कि एजेंसी मुंबई के लगभग सात स्थानों पर तलाशी ले रही है. सूत्रों ने बताया कि जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, उनमें वायकर और उनके कुछ साझेदारों तथा अन्य के परिसर शामिल हैं.

उद्धव गुट के विधायक हैं वायकर

वायकर, उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट से विधायक हैं और महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की ओर से विधायक के खिलाफ बगीचे के लिए आरक्षित भूखंड पर पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए गलत तरीके से मंजूरी लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला इसी से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि इससे बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को भारी नुकसान हुआ था.

Read More
{}{}