अंग्रेजी वाली मैडम 40 साल की हैं. वह शादीशुदा हैं और उनके अपने बच्चे भी हैं लेकिन स्कूल में 11वीं के छात्र के साथ उन्होंने जो किया, आपका दिमाग हिला देगा. मन में यही सवाल उठेगा कि अब क्या लड़के भी मैडम से सेफ नहीं हैं? मामला मुंबई के एक बड़े स्कूल का है. 16 साल के स्टूडेंट के साथ अंग्रेजी वाली मैडम एक साल तक जबरदस्ती सेक्स करती रहीं. इसके लिए मैडम ने अपनी एक सहेली की भी मदद ली.
अब मैडम को यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण (POCSO) एक्ट के तहत छात्र का कई बार यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये सब एक साल से थोड़ा ज्यादा समय तक चला. वह कक्षा 11 के स्टूडेंट्स को पढ़ाती थीं.
डांस ग्रुप बनाते लड़के पर पड़ी नजर
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि दिसंबर 2023 में हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के लिए डांस ग्रुप बनाने के दौरान मैडम उस बच्चे की तरफ आकर्षित हो गईं. जनवरी 2024 में उन्होंने पहली बार यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा. टीचर ने यह कहकर स्टूडेंट का ब्रेनवॉश किया कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं. इस दौरान टीचर ने एंग्जाइटी दूर करने के लिए उसे दवाई भी खिलाई थी.
लड़का शुरू में मना कर रहा था और टीचर से बचने लगा. टीचर ने अपनी एक सहेली को अपने साथ मिलाया और उसे फोन करके अपनी ओर से तैयार करने को कहा. वह सहेली स्कूल से बाहर की थी. उस पर भी केस दर्ज किया गया है. उसने नाबालिग बच्चे को यह कहकर मनाया था कि आजकल तो बड़ी उम्र की महिला और किशोरों के बीच संबंध आम बात है. उसने भी कहा कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं.
टीचर की इस सहेली के फोन कॉल के बाद स्टूडेंट अंग्रेजी वाली मैम से मिलने को राजी हुआ. बताया गया कि मैडम उसे अपनी कार में लेकर सुनसान जगह पर गईं और जबरदस्ती कपड़े उतार दिए. उसके साथ मारपीट भी की. छात्र को कुछ दिक्कत होने लगी तो मैडम ने दवा भी दी.
होटल में सेक्स और...
आगे मैडम उस बच्चे को साउथ मुंबई और हवाई अड्डे के पास के कई पांच सितारा होटलों में ले जाने लगीं. वहां उन्होंने कई बार संबंध बनाए. पुलिस ने बताया कि वह अक्सर संबंध बनाने से पहले उसे शराब भी पिलाती थीं. टीचर की गिरफ्तारी ने स्कूल प्रशासन को चौंका दिया है. इस स्कूल से कई मशहूर हस्तियां पढ़ी हैं. कुछ महीने बाद छात्र के परिवार ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा. पूछने पर बच्चे ने उन्हें टीचर के बारे में सब कुछ बता दिया. परिवार ने सोचा कि उसे स्कूल से पास होने में कुछ ही महीने बाकी हैं, इसलिए चुप रहना ही ठीक है.
इस साल की शुरुआत में लड़के ने परीक्षा पास की और स्कूल छोड़ दिया. हालांकि वह डिप्रेशन में चला गया. मैडम फिर भी नहीं मानीं. उन्होंने एक घरेलू सहायक के जरिए बच्चे से संपर्क किया. परिवार को लगा कि वह बच्चे का पीछा नहीं छोड़ेंगी तब पुलिस को सूचना दी गई. (फोटो-AI)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.